Teej 2025: हरितालिका तीज व्रत हिंदू धर्म में गहरी आस्था, प्रेम और समर्पण का प्रतीक पर्व है. हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज पर्व मनाते हैं. इसे हरितालिका तीज भी कहते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां दोनों ही व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए व्रत करती हैं तो सुहागिनें पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन पाने के लिए तीज व्रत रखती हैं. इस दिन व्रती महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधि-विधान से करती हैं.
यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!
तीज का निर्जला व्रत
तीज का व्रत बेहद कठिन होता है. इसमें व्रती महिलाएं, लड़कियां 24 घंटे तक निर्जला व्रत करती हैं. हाथों में मेहंदी रचाती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. फिर मिट्टी से गौरी-शंकर की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं. हरितालिका तीज की कथा सुनती हैं. साथ ही तीज व्रत में रात्रि जागरण करके पूरी रात भगवान का भजन-कीर्तन किया जाता है. इस साल हरितालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: घातक राहु बना रहे 'ग्रहण योग', 10 अगस्त से तड़पेंगे सिंह समेत 3 राशि वाले, आएंगी एक के बाद एक मुसीबतें!
तीज के उपाय
जिन लड़कियों के विवाह में देरी हो रही है या मनपसंद जीवनसाथी पाने में अड़चन आ रही है तो वे तीज के दिन कुछ खास उपाय कर सकती हैं. जिससे उनका जल्द विवाह होने के योग बनेंगे, साथ ही मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा.
- यदि विवाह में देरी हो रही है या रुकावट आ रही है तो ऐसी कुंवारी लड़कियां तीज व्रत रखें. माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए कठिन तप और व्रत किए थे. हरियाली तीज भी उन्हीं के तप की स्मृति में मनाया जाता है. लिहाजा लड़कियां निर्जला व्रत करें और विधि-विधान से माता गौरी और शंकर जी की पूजा करें.
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी कब है, 15 अगस्त या 16 अगस्त? बाल गोपाल की पूजा के लिए मिलेगा बस 43 मिनट का मुहूर्त
- शादी के योग जल्द बनें इसके लिए लड़कियां तीज के दिन माता गौरी को लाल रंग की चुनरी सिक्का, सुपारी और फूल रख कर अर्पित करें. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
- तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को लाल साड़ी, चूड़ी, बिंदी, बिछिया जैसी सुहाग की सामग्री भेंट करें. इससे विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)