Kuber Mantra 2025: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी धन की देवी के रूप में पूजी जाती हैं तो वहीं धन का खजाना कुबेर देव के पास है. सच्चे मन और श्रद्धा भाव से जो भी साधक कुबेर मंत्र का जाप करता है उसकी सभी आर्थिक परेशानियों का अंत होने लगता है. नियमित रूप से और विधि अनुसार कुबेर देव की पूजा और उनके मंत्रों का जाप जल्द ही साधक को धन की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. आइए जानें कुबेर देव के तीन अति शक्तिशाली मंत्रों को और कुबेर देव की पूजा विधि.
कुबेर देव का अमोघ मंत्र
पहला मंत्र है : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
कुबेर देव के इस सबसे प्रिय मंत्र के 3 माह नियमित जाप से मनुष्य को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से पार पा सकता है. इस मंत्र का जाप करते समय ध्यान रखें कि आपका मुख दक्षिण दिशा की ओर हो.
अष्ट लक्ष्मी कुबेर मंत्र
दूसरा मंत्र है: "ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥"
मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का यह मंत्र जाप करने से जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा के साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मंत्र का जाप पूरे मन और श्रद्धा भाव से करें और नियमित रूप से शुक्रवार की रात को करें तो लाभ ही लाभ होगा.
भौतिक सुख के लिए कुबेर मंत्र
तीसरा मंत्र है: "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥"
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के भौतिक सुख में वृद्धि होती है और नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं का अंत होने लगता है.
श्री कुबेर पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)