trendingNow12677287
Hindi News >>धर्म
Advertisement

जल्‍दी तरक्‍की भी मिलेगी और जीवन पर अमीर भी रहेंगे, चाणक्‍य ने बताया है इसका टॉप मंत्र

Chanakya Niti for Wealth: चाणक्‍य नीति में सफल और शानदार जीवन जीने के लिए कई अचूक मंत्र बताए गए हैं. आज हम वो चाणक्‍य नीति जानते हैं जिन्‍हें फॉलो करके कोई व्‍यक्ति ताजिंदगी अमीर और सफल बना रह सकता है.

जल्‍दी तरक्‍की भी मिलेगी और जीवन पर अमीर भी रहेंगे, चाणक्‍य ने बताया है इसका टॉप मंत्र
Shraddha Jain|Updated: Mar 11, 2025, 03:29 PM IST
Share

Chanakya Niti for Success: चाणक्‍य नीति में जीवन के हर पहलू के लिए मंत्र बताए गए हैं. जो आज भी प्रासंगिक हैं. इन नीतियों पर चलकर लाखों-करोड़ों लोग सफलता पा रहे हैं. नाम और पैसा कमा रहे हैं. लेकिन कई बार होता है कि व्‍यक्ति एक बार तो सफलता की ऊंचाइयां छू लेता है लेकिन कुछ समय बाद अर्श से फर्श पर आ गिरता है. आज हम चाणक्‍य नीति में लिखा वो सबसे महत्‍वपूर्ण मंत्र जानते हैं, जिसकी दम पर व्‍यक्ति ना केवल तेजी से सफलता पा सकता है, बल्कि उसे बरकरार भी रख सकता है. यूं कहें कि कोई उससे सफलता का ताज नहीं छीन सकता. साथ ही वह अकूत धन-दौलत का मालिक भी बनता है.

मुश्किल काम भी होगा आसानी से पूरा

आचार्य चाणक्य का बताया ये मंत्र अगर कोई जीवन में उतार ले तो उसके लिए मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. वह तेजी से उन्‍नति पाता है. उसे हर जगह मान-सम्‍मान मिलता है. उसके दुश्‍मन नहीं होते हैं या ना के बराबर होते हैं. बल्कि कई बार तो दुश्‍मन चाहकर भी उसका नुकसान नहीं कर पाते हैं.

वाणी की मधुरता

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों की वाणी में मधुरता होती है उन्‍हें जीवन में कई चीजें बहुत आसानी से मिल जाती हैं. उससे समाज में रहने वाले सभी वर्ग के लोग खुश रहते हैं. ऐसा व्‍यक्ति अपनी मीठी वाणी से दुश्‍मन को भी अपना मुरीद बना लेता है. ऐसे व्‍यक्ति की तरक्‍की की राह में लोग रुकावटें भी नहीं डालते हैं.

कारोबार में नहीं आती मंदी

मधुर बोलने वाला व्‍यक्ति अपनी मीठी वाणी से मुश्किल समय में भी अपने कारोबार को डूबने नहीं देता है. बल्कि उसके कस्‍टमर उसका साथ देते हैं.

ईमानदारी और सही आचरण

मीठी बोली के साथ व्‍यक्ति का ईमानदार और मेहनती होना जरूरी है. साथ ही व्‍यक्ति का आचरण अच्‍छा होना चाहिए. अच्‍छा आचरण हो तो जातक पर कभी कोई आक्षेप नहीं लगता है. वह कई ऐसी समस्‍याओं से बचा रहता है जो उसका जीवन बर्बाद कर सकती हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}