Vaishno Devi Mandir Ataka Aarti: (आईएएनएस). हिंदुओं के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए हर वर्ष आते हैं. ध्यान दें कि आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. वहीं वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली अटका आरती एक बेहद महत्वपूर्ण अनुष्ठान है जिसे देखने के लिए और उसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. अटका आरती में शामिल होने की इच्छा आपकी भी है तो आपको इसके लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी.
वैष्णो देवी की अटका आरती के लिए बुकिंग
माता वैष्णो देवी की अटका आरती में शामिल होने के लिए इसकी पूरी बुकिंग प्रक्रिया जान लेनी होगी. इससे जुड़ी जरूरी जानकारियों को विस्तार से जानने के बाद आप आसानी से अटका आरती देख पाएंगे और माता वैष्णो देवी के मंदिर जातक विशेष पूजा कर पाएंगे. अटका आरती दिन में दो बार—सुबह और शाम को की जाती है. इस दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह बंद होता है ौर आरती बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं ही इसमें शामिल हो पाते हैं. आरती के समय वैदिक मंत्रों, भजनों और शंख-घंटियों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय प्रतीत होता है. मान्यता है कि इस आरती में जो भक्त शामिल होते हैं उन्हें माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर वैष्णो देवी अटका आरती में शामिल हुआ जा सकता है. आइए विस्तार से जानें क्या है बुकिंग की पूरी प्रक्रिया-
सबसे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, ये हैं- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटमांवैष्णोदेवीडॉटओआरजी .
यहां अपना एक अकाउंट बनाएं या लॉगिन कर लें. अगर पहले से अकाउंट है तो यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें.
अगर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करें व अपनी डिटेल्स भरें. अब अटका आरती बुकिंग सेक्शन पर पहुंचे.
अब वेबसाइट के ऑनलाइन सर्विसेज सेक्शन में पहुंचे. यहां अटका आरती बुकिंग पर क्लिक करें.
अब आरती की तारीख चुन लें. इससे एक कैलेंडर खुलेगा जिसमें उपलब्ध तारीखें होंगी. सुविधानुसार मन मुताबिक तारीख चुनें.
फिर श्रद्धालुओं की संख्या लिखें. ध्यान दें कि एक बार की बुकिंग में अधिकतम चार श्रद्धालुओं को शामिल कर सकते हैं.
अपनी और अपने साथ के श्रद्धालुओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, उम्र, आईडी प्रूफ दर्ज करते जाएं और आखिर में पेमेंट करें.
पेमेंट सफल हो जाए तो ईमेल और मोबाइल नंबर पर बुकिंग कंफर्मेशन का मैसेज आएगा और एक ई-रसीद भी मिलेगी. इस ई-रसीद को यात्रा के दौरान पास ही रखें.
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अटका आरती की बुकिंग होती है, ऐसे में जल्दी बुकिंग कराने पर जल्दी नंबर आएगा. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में समय से 1-2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होता है. मंदिर के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा व लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना होता है. सुविधा के लिए यात्रा से पहले अगर आप श्राइन बोर्ड की वेबसाइट या दर्ज हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें तो आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Bhog: मालपुए, मलाई या हरी सब्जी... लड्डू गोपाल को दिन के हिसाब से लगाएं उनके प्रिय भोग, ये है पूरी लिस्ट