Valentine Week 2025: प्यार के महीने फरवरी का इंतजार हर उस जोड़े को होता है जो प्रेम में डूबे रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे हवाओं में प्यार घुला हो लेकिन कई ऐसे लोग भी होते हैं तो प्यार की तलाश कर रहे होते हैं. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को प्रपोज करना चाहते हैं. अपना प्यार तलाश करने वालों की लिस्ट में अगर आप भी हैं तो आपको कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय करने चाहिए जिससे प्रेम मिलने या प्रपोजल में हां सुनने के चांसेज बढ़ जाएं. 7 से 14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) होता है ऐसे में कुछ उपाय अगर वैलेंटाइन वीक से पहले ही कर लें तो प्यार मिलने की उम्मीद बढ़ ही जाएगी साथ ही प्यार में बना रिश्ता भी मजबूत हो सकेगा.
प्रेम संबंध कारक ग्रह शुक्र को कैसे करें मजबूत
ज्योतिष शास्त्र (Astrolpgy) में शुक्र ग्रह को प्रेम, काम और रोमांस का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में अगर शुक्र ग्रह मजबूत हैं जातक की सुंदरता बढ़ा रहती है और व्यक्तित्व दमदार रहता है, जातक को प्रेम में सफलता मिलती है. जिनका शुक्र मजबूत रहता है उनका जीवनसाथी के साथ प्रेम और रोमांस अच्छा चलता है. इसके उलट अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र कमजोर है तो जातक का चार्म घट जाता है, प्रेम में असफलता हाथ लगती है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ उपायों के जरिए शुक्र को मजबूत कर लिया जाए. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
प्यार पाने के लिए वैलेंटाइन डे से पहले क्या करें
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली (Kundli) में प्रेम का घर पांचवा घर को बताया जाता है ऐसे में इसे मजबूत करने से जातक को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. जीवनभर प्रेम में कमी नहीं आती है. आइए जानें क्या करने से किसी व्यक्ति को उसका प्रेम मिल सकता है.
वैलेंटाइन डे से पहले शुक्र ग्रह को मजबूत करने की कोशिश करिएं.
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Ji) साधना करें.
भगवान शिव और माता पार्वती की भी पूजा करने से मनचाहा प्रेम मिल सकता है.
गुरुवार के दिन अगर साधक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे मन से पूजा करे और मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करे तो प्यार पाना आसान हो सकता है.
वैलेंटाइन डे के दिन अगर पार्टनर या जीवनसाथी को साधक गुलाबी रंग का उपहार दे तो हां सुनने की उम्मीद बढ़ जाती है.
दाम्पत्य जीवन को ठीक करने के लिए क्या करें
ध्यान दे कि अगर किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में अस्थिरता है, आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो शुक्रवार के दिन कामदेव-रति की अगर साधक उपासना करें तो लाभ हो सकता है. अगर साधक कामदेव और रति की पूजा के दौरान 'ॐ कामदेवाय विद्यहे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात' मंत्र का जाप करें तो दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Home Foundation Vastu: घर की नींव खुदाई के समय करें ये आसान वास्तु उपाय, सालों साल शेषनाग करेंगे भवन की रक्षा