trendingNow12523529
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Dosh: मोरपंख से आती है दांपत्य जीवन में खुशहाली, दूर हो जाएगा वास्तुदोष

Vastu Dosh: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो वह एक मोरपंख से भी दूर हो सकता है. जरूरी नहीं कि इसके लिए आपको पूजा-पाठ हवन आदि करना पड़े.

Vastu Dosh: मोरपंख से आती है दांपत्य जीवन में खुशहाली, दूर हो जाएगा वास्तुदोष
Abhiranjan Kumar|Updated: Nov 21, 2024, 08:57 AM IST
Share

Vastu Dosh: अगर आप खूब पैसे कमाते हैं और घर में वास्तू का दोष बना हुआ है तो आपके पैसों का अंत पता नहीं चलेगा. आपके कमाने के बाद भी स्थिति फटेहाल जैसी बनी रहेगी. वास्तु दोष के कारण परिजन अकारण घर में परेशानी का सामना करते रहते हैं. ऐसे में सबकुछ ठीक होने के बाद भी आप चाहकर भी खुश नहीं रह पाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो वह दूर भी हो जाता है. इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको पूजा-पाठ हवन आदि करना पड़े. कई बार प्रकृति के कुछ उपय से भी वास्तु दोष छू मंतर हो जाता है.

प्रकृति से जुड़ी चीजों से दूर होता है वास्तुदोष

तो आज हम ऐसी ही प्रकृति से जुड़ी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जिससे कि वास्तु दोष दूर होते हैं. ये चीज है मोर पंख. जी हां वही मोर पंख जिसे लीलाधर श्रीकृष्ण अपने सर पर धारण करते थे. मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण को काफी प्रिय होता है. मोरपंख घर में रख लेने मात्र से कई तरह की समस्याओं का निवारण हो जाता है.

मोरपंख से दूर होता है वास्तुदोष

अगर आपके घर में मोर पंख है तो सिर्फ रखने भर से वास्तुदोष दूर हो जाता है. इसके अलावा घर-परिवार में सुख और समृद्धि की बरसात होती है. अगर कोई भी पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है तो वह अपने घर में मोरपंख रख ले ऐसा करने से जीवन खुशियों से भर जाएगा और रिश्तों में मधुरता आ जाएगी.

मेनगेट पर लगाएं मोर पंख

मोरपंख घर में होने से वास्तुदोष दूर करने में भी मदद मिलता है. ज्योतिष में पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा को शुभ कोण माना गया है. ऐसे में अगर आपके घर का मुख्यद्वार शुभ कोण या दिशा जैसे पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में नहीं है या घर के मुख्य द्वार पर किसी भी तरह का वास्तुदोष है तो इसे दूर करने के लिए मेनगेट की चौखट के ऊपर बैठी हुई अवस्था में गणेश जी छोटी सी प्रतिमा लगाएं और उनके ऊपर तीन मोरपंख लगा दें. ऐसा करने मात्र से वास्तुदोष दुर हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}