trendingNow12768628
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बेहद अशुभ है घर की इस दिशा में पैसा रखना, कमाई पर लग जाता है ग्रहण

Money Vastu Tips:  जिस प्रकार वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे से लेकर घर तक के लिए खास नियम बताये गए हैं, उसी तरह घर में पैसा या धन रखने  के लिए भी विशेष नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं किस दिशा में धन रखने से बचना चाहिए.

बेहद अशुभ है घर की इस दिशा में पैसा रखना, कमाई पर लग जाता है ग्रहण
Dipesh Thakur|Updated: May 22, 2025, 01:33 PM IST
Share

Money Vastu Tips: घर में जिस जगह आप धन रखते हैं, वह ठीक है या नहीं, यह जानना बेहद जरूरी है. गलत दिशा में धन रखना नुकसानदायक हो सकता है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि गलत दशा में अगर आप धन रखते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव घर के ऊपर पड़ने लगता है. जिस प्रकार वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे से लेकर घर तक के लिए खास नियम बताये गए हैं, उसी तरह घर में पैसा या धन रखने  के लिए भी विशेष नियम बताए गए हैं. सही दिशा में पैसा या धन रखने से बरकत होती है, जबकि गलत दिशा में पैसा रखने से एक के बाद एक आर्थिक नुकसान होता रहता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में किस दिशा में धन रखने से बचना चाहिए.

दक्षिण-पूर्व दिशा 

वास्तु शास्त्र में आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा को धन रखने के लिए अशुभ बताई गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की इस दिशा में पैसा रखने से घर की बरकत खत्म होने लगती है. 

दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें पैसा

अगर आप घर की आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखते हैं तो इससे खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही अगर आप दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखते हैं तो इससे सुख-शांति और खुशहाली प्रभावित होती है. ऐसी गलती करने से घर में आर्थिक तंगी तो आती ही है, साथ ही कर्ज की परेशानी भी बढ़ने लग जाती है. वास्तु नियम के मुताबिक पश्चिम दिशा में भी धन नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी बढ़ जाती है. साथ ही आमदनी पर बेहद बुरा असर पड़ता है.

तिजोरी या लॉकर की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस में रखी जाने वाली तिजोरी या लॉकर को हमेशा इस तरह रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले. उत्तर दिशा कुबेर दिशा मानी जाती है, जो धन के देवता कुबेर का स्थान है. तिजोरी का उत्तर की ओर खुलना धनागमन को सुचारू बनाता है और धन स्थायित्व देता है. लॉकर को दक्षिण की दीवार से सटाकर रखें ताकि वह उत्तर की ओर खुले.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}