trendingNow12730145
Hindi News >>धर्म
Advertisement

लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं मिल रही कामयाबी? तवा से जुड़े ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे बड़ी सफलता

Tawa Vastu Upay: वास्तु शास्त्र में किचन को विशेष महत्व दिया गया है. पूजा घर के बाद किचन ही वह स्थान होता है, जहां पर मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. आइए जानते हैं कि तवा से जुड़े कौन से वास्तु उपाय आपको बड़ी कामयाबी दिला सकते हैं.    

लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं मिल रही कामयाबी? तवा से जुड़े ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे बड़ी सफलता
Dipesh Thakur|Updated: Apr 25, 2025, 08:50 AM IST
Share

Vastu Shastra Tava Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी घर की खुशहाली में किचन का अहम योगदान होता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के जानकार किचन का वास्तु ठीक करने पर विशेष बल देते हैं. कहते हैं किचन वह स्थान हैं जहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है और वहीं से घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. किचन में मौजूद तवा भी आपके जीवन की दिशा को सकारात्मक या नकारात्मक बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि तवा से जुड़े खास वास्तु टिप्स के बारे में.

तवे को भी ना छोड़ें गंदा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन में तवे का इस्तेमाल करने के बाद उसे कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा करने से राहु क्रोधित होता है. राहु जब किसी इंसान पर क्रोधित होता है, तो उसे पूरी तरह से बर्बाद करके ही छोड़ता है. इसलिए किचन में तवे को कभी गंदा ना छोड़ें.

राहु से है तवे का संबंध

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि राहु का संबंध तवे से और चंद्रमा का संबंध जल से है. ये एक दूसरे के शत्रु हैं. ऐसे में जब गर्म तवे पर पानी डाला जाता है, तो ये टकराव नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता है. ऐसे में इससे बचना चाहिए. 

चूल्हा पर उल्टा ना रखें तवा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में तवे का इस्तेमाल हो जाने के बाद उसे गैस चूल्हा पर ना छोड़ें. ये आदत वास्तु दोष उत्पन्न करती है. इसके साथ ही ऐसा करने से घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती हैं. 

किचन में ना रखें उल्टा तवा

किचन में उल्टा तवा रखना धन हानि का कारण बन सकता है. साथ ही घर-परिवरा में कलह-क्लेश उत्पन्न कर सकता है. इसलिए तवे को हमेशा सही दिशा में और ऐसी जगह रखें जहां पर बाहरी लोगों की नजर ना पड़े.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}