trendingNow12684541
Hindi News >>धर्म
Advertisement

धन रखने वाली जगह पर रख दें इस चमत्कारी पौधे की जड़, बढ़ जाएगी दौलत-शोहरत

Tips For Money: वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को बेहद चमत्कारी माना गया है. इन पौधों से जुड़े उपाय आर्थिक तंगी को दूर कर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करते हैं. आइए जानते हैं कि किस पौधे की जड़ को तिजोरी में रखने से दौलत बढ़ती है.

धन रखने वाली जगह पर रख दें इस चमत्कारी पौधे की जड़, बढ़ जाएगी दौलत-शोहरत
Dipesh Thakur|Updated: Mar 18, 2025, 09:42 AM IST
Share

Tulsi Root Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिय कहा गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाना और उसकी पूजा करना काफी शुभ होता है. कहते हैं कि जिन घरों में रोजाना तुलसी का पूजन किया जाता है, वहां कभी भी धन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोजाना तुलसी का पूजन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर देता है. धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा ऐसा घरों पर बरसती है. परिवार के लोगो की आय बढ़ जाती है. ऐसे में आप भी धन-दौलत को और बढ़ाना चाहते हैं तो तुलसी की जड़ से जुड़ा एक उपाय मददगार साबित हो सकता है. 

कहां रखें तुलसी की जड़?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी की जड़ को उस जगह रख दीजिए, जहां आप अपना धन और जेवर रखते हैं. मान्यता है कि तुलसी की जड़ को पैसों की जगह पर रखने से धन-दौलत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है. 

तिजोरी में कैसे रखें तुलसी की जड़

याद रहे कि पहले तुलसी की जड़ एक लाल रंग के कपड़े में बांध दें. इसके बाद उसे पैसों वाली जगह पर रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और दौलत और शोहरत में तेजी से वृद्धि होती है. 

तुलसी के पत्तों से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें

हर शुक्रवार या एकादशी के दिन सुबह स्नान करके तुलसी के 11 पत्ते तोड़ें और गंगाजल से धो लें. फिर इन पत्तों को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और ‘ॐ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे धन वृद्धि के योग बनते हैं.

तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं

हर शाम तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं. विशेष रूप से गुरुवार और रविवार को यह उपाय करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}