trendingNow12688546
Hindi News >>धर्म
Advertisement

चैत्र नवरात्रि पर घर ले आएं इनमें से एक भी चीज, पूरे साल मां दुर्गा देंगी बेशुमार सुख-समृद्धि

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ होते हैं. इन 9 दिनों में घर में कुछ शुभ चीजें लाने से सुख-समृद्धि और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है.  

चैत्र नवरात्रि पर घर ले आएं इनमें से एक भी चीज, पूरे साल मां दुर्गा देंगी बेशुमार सुख-समृद्धि
Shraddha Jain|Updated: Mar 21, 2025, 01:28 PM IST
Share

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली हैं और 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना का ये महापर्व मनाया जाएगा. नवरात्रि के 9 दिन बेहद शुभ होते हैं और आदि शक्ति देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए विशेष होते हैं. यदि इन 9 दिनों में कुछ खास चीजें घर में ले आएं तो खूब सुख-समृद्धि प्राप्‍त होती है. इस साल 30 मार्च से नवरात्रि प्रारंभ होंगी और 6 अप्रैल को समाप्‍त होंगी. जानिए इस दौरान घर में कौनसी चीजें लाना बेहद शुभ फल देता है. इससे कामों में सफलता प्राप्‍त होती है, घर में बरकत बढ़ती है. परिवारजनों में प्रेम बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: मई से तड़पाएंगे 'अतिचारी' गुरु, 3 राशि वालों को होगा नुकसान, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आएंगी मुश्किलें

नवरात्रि में घर में ये चीजें लाना शुभ  

चांदी का हाथी: इस चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा की सवारी हाथी है. ऐसे में घर में चांदी का हाथी लाना बेहद शुभ फल देगा. हिंदू धर्म में हाथी को समृद्धि, मान-सम्‍मान का प्रतीक माना गया है. लिहाजा घर में चांदी का हाथी लाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

सोलह श्रृंगार का सामान: मां दुर्गा की पूजा बिना सोलह श्रृंगार अर्पित किए अधूरी है. लिहाजा नवरात्रि के दौरान सोलह श्रृंगार का सामान लाएं और घर के मंदिर में मां दुर्गा की तस्‍वीर या मूर्ति के आगे अर्पित करें. इससे मातारानी की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: किसी से भी मुफ्त में ना लें ये चीजें, दबे पांव घेर लेंगी गरीबी-बीमारी, कभी खत्‍म नहीं होगा कर्ज

शंख: मां लक्ष्‍मी की तरह मां दुर्गा को भी शंख प्रिय है. नवरात्रि में घर में शंख लाना और उसकी पूजा करके स्‍थापित करना बहुत शुभ फल देता है.

यह भी पढ़ें: अपनी जन्‍म तारीख से जानें कौन हैं आपके इष्‍टदेव? करते हैं विशेष कृपा

कमल का फूल: कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है. नवरात्रि में मां दुर्गा को पूजा में कमल का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से घर में कभी धन-दौलत कम नहीं होती है. बल्कि सुख-समृद्धि बढ़ती है.

सोने या चांदी का सिक्का: नवरात्रि के 9 दिन बेहद शुभ होते हैं, इस समय में सोने-चांदी के सिक्‍के या गहनें खरीदना बहुत शुभ होता है. यदि सिक्‍का खरीद रहे हैं तो उसकी पूजा भी करें.

यह भी पढ़ें: एक नहीं 32 बाण मारने पड़े थे प्रभु राम को तब मरा था रावण, बचने के लिए लंकासुर ने चली थी 'चतुर चाल'

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}