trendingNow12826233
Hindi News >>धर्म
Advertisement

पति-पत्नी की तस्वीर लगाने में की ये गलती? रिश्तों में आ सकती है दूरियां!

Vas:u Tips: शास्त्र के अनुसार, अगर इस तस्वीर को गलत दिशा में या गलत तरीके से लगाया गया हो, तो इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है.  

पति-पत्नी की तस्वीर लगाने में की ये गलती? रिश्तों में आ सकती है दूरियां!
Narinder Juneja|Updated: Jul 04, 2025, 12:25 PM IST
Share

Vastu Tips: संस्कृति में पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ जीने और निभाने का वादा नहीं होता, बल्कि यह एक आध्यात्मिक, भावनात्मक और सामाजिक संबंध होता है. इस रिश्ते की मिठास बनाए रखने के लिए जहां आपसी समझ, सम्मान और प्रेम जरूरी हैं, वहीं घर का वातावरण और उसमें रखी चीजें भी इन रिश्तों पर असर डालती हैं. खासकर जब बात आती है पति-पत्नी की तस्वीर की, तो बहुत से लोग इसे सजावट का हिस्सा मानकर कहीं भी लगा देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर इस तस्वीर को गलत दिशा में या गलत तरीके से लगाया गया हो, तो इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी ज़रूरी बातें और नियम.

क्यों मायने रखती है कपल फोटो की दिशा?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की हर दिशा का एक विशेष प्रभाव होता है. जैसे उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है, वहीं ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का केंद्र माना गया है. यदि किसी चीज़ को गलत दिशा में रखा जाए, तो उसका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है। यही बात पति-पत्नी की फोटो पर भी लागू होती है.

यह तस्वीर पति-पत्नी के रिश्ते का प्रतीक होती है. अगर इसे सही दिशा और स्थान पर लगाया जाए, तो यह रिश्ते में प्रेम, सामंजस्य और स्थिरता लाती है. लेकिन यदि इसे गलत स्थान पर रखा जाए, तो इससे तनाव, गलतफहमी और दूरी बढ़ सकती है.

पति-पत्नी की तस्वीर लगाने की सही दिशा कौन सी है?

वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा प्रेम और स्थायित्व की दिशा होती है. इस दिशा में पति-पत्नी की तस्वीर लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे दांपत्य जीवन में स्थिरता, गहराई और समझ बढ़ती है.

पश्चिम (West) दिशा- यदि दक्षिण-पश्चिम में जगह उपलब्ध नहीं है, तो तस्वीर पश्चिम दिशा की दीवार पर भी लगाई जा सकती है. इससे भी रिश्ते में मधुरता बनी रहती है और मतभेद दूर होते हैं.

कौन-सी दिशा में नहीं लगानी चाहिए कपल फोटो?

उत्तर-पूर्व (ईशान कोण)- यह दिशा पूजा और आध्यात्मिक कार्यों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. यहां कपल फोटो लगाने से मानसिक तनाव और रिश्तों में अस्थिरता आ सकती है.

दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण)- यह दिशा अग्नि तत्व से संबंधित होती है और पति-पत्नी की फोटो यहां लगाने से झगड़े, विवाद और वाद-विवाद की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

बेडरूम में उत्तर या पूर्व की दीवार पर

यदि आप बेडरूम में कपल फोटो लगाना चाहते हैं, तो उत्तर या पूर्व दिशा से बचें। इससे रिश्तों में भावनात्मक दूरी आने लगती है.

तस्वीर लगाने के और भी जरूरी नियम

तस्वीर में दोनों के चेहरे प्रसन्न हों- कपल की ऐसी तस्वीर चुनें जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हों. उदास, गंभीर या बहुत औपचारिक तस्वीरें अवचेतन रूप से मन में नकारात्मकता ला सकती हैं.

पुरानी और धुंधली तस्वीरें हटाएं- यदि तस्वीर पुरानी हो गई है, फीकी पड़ गई है या फ्रेम टूटा हुआ है, तो उसे तुरंत हटा दें. ऐसी तस्वीरें रिश्ते में ऊब और थकान का प्रतीक बन सकती हैं.

बेडरूम में ही लगाएं कपल फोटो

यदि आप तस्वीर को ड्राइंग रूम में रखते हैं, तो उसमें गोपनीयता नहीं रहती. कपल की तस्वीर को सिर्फ बेडरूम में लगाना सबसे उपयुक्त माना जाता है.

तस्वीर के नीचे कोई भारी सामान न रखें- कपल फोटो के नीचे अलमारी, स्टोरेज या भारी फर्नीचर रखने से रिश्ते में बोझ या दबाव का अनुभव हो सकता है.

साफ-सफाई रखें- तस्वीर पर धूल जमा न होने दें. सप्ताह में एक बार उसे साफ करें, यह आपके रिश्ते के प्रति सम्मान और ध्यान का प्रतीक है.

कौन-सी तस्वीरें हैं रिश्तों के लिए शुभ?

शादी के दिन की तस्वीर

किसी खूबसूरत यात्रा की यादगार फोटो

मुस्कुराते हुए चेहरे की क्लोज़अप तस्वीर

दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए प्यार दर्शाने वाली तस्वीर

किन तस्वीरों से बचें?

गुस्से में या झगड़े के बाद खींची गई तस्वीरें

फैमिली फोटो जिसमें सिर्फ एक-दूसरे को देख भी न रहे हों

ऐसी तस्वीर जिसमें कोई तीसरा व्यक्ति हो

मंदिर के पास या पूजा घर में लगी कपल फोटो

कपल फोटो के साथ क्या रखें ध्यान?

फोटो फ्रेम का रंग हल्का गुलाबी, क्रीम या ब्राउन हो सकता है। ये रंग प्रेम और स्थायित्व के प्रतीक हैं.

फोटो के पास ताजे फूल या सौम्य सुगंध वाला इत्र रखा जा सकता है। यह सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.

कभी-कभी उस तस्वीर को देखकर अपने रिश्ते की अच्छी यादें दोहराना रिश्तों में नई ऊर्जा लाता है.

क्या कहता है मनोविज्ञान?

मनोविज्ञान के अनुसार, घर की दीवारों पर टंगी तस्वीरें हमारे अवचेतन मन को प्रभावित करती हैं. जब कोई जोड़ा रोज़ ऐसी तस्वीर देखता है जिसमें वह खुश और प्रेम से भरा नजर आता है, तो यह उनकी वास्तविक जिंदगी में भी वैसा ही माहौल तैयार करता है. यह एक तरह का विज़ुअल अफर्मेशन (दृश्य पुष्टि) है जो रिश्तों को मजबूत बनाता है.

Read More
{}{}