trendingNow12867541
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu tips For Plant: इन 3 पेड़-पौधों का सूखना घर के लिए देता अशुभ संकेत, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी!

Vastu tips For Plant At Home: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. कुछ पौधों का सूखना घर के लिए अशुभ संकेत देता है. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से पौधे हैं जिनका सूखना शुभ नहीं होता है.

vastu shastra For Home
vastu shastra For Home
Padma Shree Shubham|Updated: Aug 04, 2025, 09:29 PM IST
Share

Vastu tips For Plant: कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जो घर के वास्तु दोष को दूर कर हर ओर सकारात्मकता फैलाते हैं लेकिन यही पेड़ पौधे जब सूखने लगते हैं तो अशुभ संकेत भी देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अगर तीन पौधे अचानक ही सूखने लगें तो यह घर में संकट के आगमन का संकेत हो सकता है या धन हानि का भी संकेत हो सकता है. आइए जानें वास्तु के अनुसार किन तीन पेड़ या पौधों का सूखना अति अशुभ माना गया है.

इन 3 पेड़-पौधों का सूखना बहुत अशुभ
तुलसी का पौधा (Tulsi)

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में तुलसी का पौधा लगा है और वह हरा भरा है तो यह पूरे घर के लिए अति शुभ परिणाम देता है. घर में सही दिशा में अगर तुलसी को लगाएं तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का पूरे घर में संचार होता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. ऐसा कह सकते हैं कि साक्षात लक्ष्मीजी की कृपा घर पर होती है लेकिन घर में लगी तुलसी मुरझाने लगे तो समझ लें कि भारी धन हानि होने वाली है. तुलसी के पौधे का सूखना अति अशुभ माना गया है. 

शमी के पेड़ (Shami Tree) 
घर में अगर शमी का पौधा लगा है तो इसके शुभ और सकारात्मक प्रभाव पूरे घर पर दिखाई देंगे. हरे भरे शमी के पौधे का घर में होना शनि देव के क्रूर प्रभावों और शनि दोष को कम करता है. शमी का पेड़ शिवजी को अति प्रिय है ऐसे में जिस घर में  शमी का पेड़ होता है उस पर शिवजी की भी कृपा होती है. लेकिन यही शमी का पेड़ अचानक सूखने लगे तो इसके कई अशुभ संकेत मिलते हैं. शमी के पेड़ का सूखना शनि देव के नाराज होने से लेकर शिवजी कृपा घर पर न होने का संकेत मिलता है. ऐसे में सूखे सूखने पेड़ की जगह दूसरा शमी का पेड़ लगाएं तो शुभ होगा. 

मनी प्लांट (Money Plant) 
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट घर के लिए बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि मनी प्लांट घर में लगाने से साक्षात मां लक्ष्मी की कृपा उस घर पर बनी रहती है. घर के सदस्यों को पैसों की कमी नहीं रहती है. लेकिन अगर किसी घर में मनी प्लांट अचानक सूखने लगे को समझ लें कि उस घर में भारी संकट आने वाला है और घर को बड़ी आर्थिक तंगी घेरने वाली है. सूखे मनी प्लांट से घर में वास्तु दोष पैदा होने लगता है. ऐसे में सूखे हुए मनी प्लांट को तुरंत हटा दें.

(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Love Astrology: अंगूठी पर जड़ा वो रत्न जिसे धारण कर पा सकेंगे अपना प्यार, बॉयफ्रेंड कर बैठेगा शादी के लिए प्रपोज!

और पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: नीलकंठ के पंख का एक टोटका बना देगा बच्चे की जिंदगी! मंगलवार के ये अचूक उपाय करें

Read More
{}{}