trendingNow12838436
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: धन की वृद्धि और सफलता के लिए घर में लगाएं गणेश जी की ये तस्वीरें, बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों के बारे में बताया गया जिनको घर में सही दिशा में लगाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में सुख, शांति, समृद्धि का प्रवेश होता है.

Vastu Tips For Home
Vastu Tips For Home
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 13, 2025, 04:30 PM IST
Share

Ganesh Ji Idols Vastu Tips: भगवान गणेश विघ्नहर्ता और बुद्धिदाता है. गणेश जी की कृपा से ही सभी शुभ कार्य संपन्न होते हैं. वास्तु शास्त्र में गणेश जी को लेकर भी कई उपाय बताए गए हैं जैसे कि गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों की तस्वीर को अगर किसी विशेष उद्देश्य से घर में विशेष स्थान पर लगाए तो इसके शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. गणेश की अलग अलग मूर्ति या चित्र को किन जगहों पर लगाएं कि घर में सुख, शांति, समृद्धि का प्रवेश हो सके. आइए जानें. 

बाईं सूंड वाले गणेश जी
बाईं सूंड वाले गणेश जी का स्वरूप अति सौम्य होता है. ऐसी तस्वीर को लगाने से घर के सदस्यों में प्रेम, सौहार्द और सुख-शांति बनी रहती है. उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण या उत्तर दिशा में इस चित्र को लगाएं तो गृहस्थ जीवन में संतुलन बना रहेगा. 

बाल गणेश जी
गणेश जी का बाल रूप अगर घर में स्थापित करें तो संतान सुख की प्राप्ति होती है. बाल गणेश जी की तस्वीर अति शुभ मानी गई है. ऐसी तस्वीर से बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आता है. बच्चों के कमरे में ऐसी चित्र रखें. 

लाल गणेश जी
लाल रंग के गणेश जी को अगर घर में स्थान दें को शक्ति, समृद्धि और लक्ष्मी तत्व की घर में वृद्धि होगी. गणेश जी के इस स्वरूप को घर की दक्षिण दिशा में स्थान दें. व्यवसायिक क्षेत्रों में लगे लोगों को लाभ होगा.

श्वेत गणेश जी 
सफेद रंग के गणेश जी को घर के ईशान कोण में स्थान देने से घर में शांति बनी रहती है और घर के सदस्यों में मानसिक संतुलन स्थापित होता है. ध्यान और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है और घर के वातावरण में सकारात्मकता आती है. 

मुख्य द्वार पर बैठे गणेश जी 
मुख्य द्वार पर बैठे गणेश जी के स्वरूप को अगर ऐसे लगाएं कि गणेश का मुख घर के अंदर हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा. घर के किसी भी काम में कोई बाधा नहीं आएगी.

Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Baby Girl Names: मल्टी टैलेंटेड होगी आपकी बिटिया रानी! देवियों के नाम पर रखें अपनी गुड़िया का नाम

और पढ़ें- Sawan 2025: महादेव को बेलपत्र क्यों है अति प्रिय, जानें पौराणिक कथा और मान्यताएं

और पढ़ें- Vastu Tips: घेर लेगी कंगाली और फूट जाएगी किस्मत, गलती से भी न पहनें इन रंगों के जूते-चप्पल

Read More
{}{}