trendingNow12815445
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: सावन आने से पहले ही घर को वास्तु दोष से करें मुक्त, भोलेनाथ करेंगे कृपा, घर में आएगी समृद्धि

Vastu Tips Before Sawan 2025: सावन 2025 की शुरुआत हो उससे पहले शिवजी की कृपा अगर आप पाना चाहते हैं और घर में सुख-शांति लाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए. आइए जानें सावन के पहले किन बातों का ध्यान रखें.

Vastu Tips
Vastu Tips
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 25, 2025, 12:53 PM IST
Share

Sawan 2025 Vastu Tips 2025: सावन का महीना शिवजी को अति प्रिय है. ऐसे में इस माह में भक्त अपने महादेव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं.  सावन 2025 का आरंभ 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को हो रहा है और समापन 9 अगस्त 2025, शनिवार होगा. इस बार सावन माह में चार सोमवार पड़ेंगे जो कि 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को है. सावन का महीना आने से पहले ही माहौल शिवमय हो जाता है और लोग अपनी अपनी तैयारियां करने लगते हैं. ध्यान दें कि सावन आने से पहले घर को स्वच्छ और पवित्र बनान जरूरी है. ऐसे में हम इस कड़ी में जानेंगे कि आखिर सावन आने से पहले क्या करें ताकि घर से वास्तु दोष दूर हो सके और घर के कोने कोने में सकारात्मकता फैले. 

सावन से पहले ऐसे करें घर का वास्तु ठीक
पूरे घर की सफाई करें

अगर आपको अपने घर का वास्तु ठीक करना है तो सावन से पहले घर का हर कोना साफ करें. पूजा स्थल को विशेष रूप से साफ करें. गंगाजल छिड़कें और धूल-मिट्टी भी घर से हटा दें. साफ वातावरण में शिवजी की आराधना करें. ऐसा करना घर के वास्तु पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. 

शराब, सिगरेट को करें घर से बाहर 
शराब, सिगरेट या कोई भी नशीली वस्तु अगर आपके घर में है तो उसे सावन के महीने में अपने घर में न रहने दें बल्कि सावन से पहले ही इन चीजों को घर से निकाल फेंके.

लहसुन-प्याज और मांस का सेवन न करें
सावन माह में लहसुन-प्याज और मांस जैसे तामसिक भोजन का सेवन करना घर की पवित्रता को भंग कर देती है और घर को वास्तु दोष घेरने लगता है. पूजा का सकारात्मक प्रभाव मिल सके इसके लिए सावन में इन तामसिक चीजों का सेवन न करें. 

खंडित मूर्तियों को न रखें
यदि आपके घर के मंदिर में देवी-देवता की टूटी या खंडित प्रतिमा है तो उसे सावन से पहले जरूर हटा दें. सम्मान पूर्वक इन मूर्तियों को पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं. या जल में प्रवाहित करें. घर में रखने से घर का वास्तु खराब होता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Lakshmi Mantra: राशि अनुसार करें मां लक्ष्मी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप, जातकों को मिलेगी ऐशोआराम की जिंदगी!

और पढ़ें- Teej 2025: इस साल कब कब मनाई जाएगी हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज, नोट कर लें सही डेट

Read More
{}{}