Vastu Tips Sleeping Direction: हिंदू धर्म में दिशाओं का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र अनुसार, अगर सोने की सही दिशा का ध्यान न रखें तो इसके कई बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसी के उलट मानसिक शांति, धन समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि सोने की दिशा को लेकर वास्तु का पूरा ध्यान रखें. इससे आप कई परेशानियों से पार पा सकते हैं. आइए जानें कि वास्तु शास्त्र में बेडरूम और सोने की दिशा को लेकर कौन सी बातें बताई गई हैं.
दक्षिण दिशा में सिर रख के सोना उत्तम
दक्षिण दिशा में सिर रख के सोना वास्तु के लिए उत्तम माना गया है. वास्तु के जानकारों की मानें तो इस दिशा में सिर रखके सोने से मानसिक शांति मिलती है और अच्छी नींद भी आती है. व्यक्ति दीर्घायु होता है और उसके धन सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. पूर्व दिशा में सिर करके सोने से छात्रों से लेकर शिक्षकों और विद्वानों को भी विशेष लाभ होता है. एकाग्रता बढ़ती है और स्मरण शक्ति भी समय के साथ अच्छी होती जाती है. जीवन में सकारात्मकता आती है.
उत्तर दिशा में सोएं या नहीं
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में सिर करके सोना शरीर के चुंबकीय प्रवाह के विरुद्ध होता है. इससे नींद में बाधा होती है और सोते समय बेचैनी महसूस होती है. हां अगर सोने के लिए कोई और दिशा का विकल्प नहीं तो इस ओर सिर करके सोना मान्य होता है. कुछ हद तक स्थिरता मिलती है और मन की शक्ति बनी रहती है. पलंग को दीवार से चिपका कर रखें और तल के नीचे खाली जगह न रखें. ध्यान रहे कि पलंग के सिरहाने पर कोई भी भारी सामान या अलमारी रखा न हो. सोते समय सिर के पीछे दीवार हो. तकिए और चादर साफ होने चाहिए और हल्के रंगों के हो तो बेहत है.
गलत दिशा में सोने से बुद्धि भ्रमित हो सकती है
हमारा अधिक से अधिक समय हमारे बेडरूम में ही बीतता है. ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक ऊर्जा के लिए बेडरूम का वास्तु के अनुसार होना बहुत जरूरी है. अगर वास्तु का ध्यान न दें तो हम अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, बुरे सपने से लेकर धनहानि के शिकार हो सकते हैं. हमें परेशानियां घेर सकती हैं. ध्यान दें कि प्राचीन ग्रंथों में सोने को लेकर कई विधियों के बारे में वर्णन किया गाया है. जिनके अनुसार उत्तर और पश्चिम दिशा में अपने सर को करके नहीं सोने के बारे में बताया गया है. इन दिशाओं में सोने से बुद्धि भ्रमित हो सकती है.
Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Sawan 2025: सावन में हर ओर बम बम भोले की गूंज, जानें शिव मंदिर में क्यों 3 बार बजाई जाती है ताली?