trendingNow12859430
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: घर के हर एक कोने से होगा मां लक्ष्मी का प्रवेश, इन आसान वास्तु टिप्स से पा सकते हैं हर ओर से कामयाबी!

Vastu Tips for Money: घर के कोने से जुड़े वास्तु उपायकर आप जीवन की कई परेशानियों का अंत कर सकते हैं. कुछ उपाय कर तो बंद किस्मत के दरवाजे को भी खोला जा सकता है.

Vastu tips, Vastu tips for home corners
Vastu tips, Vastu tips for home corners
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 29, 2025, 10:55 AM IST
Share

Vastu Tips For Money and success: घर के एक एक कोने का घर की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान होता है. अगर घर के चारों कोनों में कोई भी सामान वास्तु अनुसार रखें तो इन्हीं कोने से धन का आगमन भी हो सकता है. जिंदगी में चल रही परेशानियों का अंत हो सकता है. वास्तु शास्त्र में घर का हर कोना सकारात्मक उर्जा का केंद्र होता है. इन कोनों में अगर गड़बड़ी हो जाए तो घर के काम में बाधाएं आने लगती हैं और मानसिक तनाव से लेकर आर्थिक संकट भी घर को घेर सकता है. आइए कोने से जुड़े कुछ वास्तु उपायों को जानें. 

घर के चार कोनों से जुड़े वास्तु उपाय
उत्तर-पूर्व कोना यानी घर का ईशान कोण

उत्तर-पूर्व कोने का संबंध आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति से है. यहां मंदिर, पानी का स्रोत होना या फिर इस स्थान को खाली रखना अति शुभ माना जाता है. इस कोने में भारी अलमारी, जूते, झाड़ू से लेकर डस्टबिन आदि भूलकर भी न रखें. इससे मानसिक तनाव बना रहता है और घर के सदस्यों में निर्णय लेने की क्षमता घटती जाती है. इस कोने को साफ रखें, इस जगह पर तुलसी का पौधा लगाएं और दीया जलाएं. धन का आगमन बढ़ेगा.

उत्तर-पश्चिम कोना घर का वायव्य कोण
उत्तर-पश्चिम कोना संबंधों और संचार का है. इस जगह पर गंदगी या बेकार चीजें रखने से रिश्ते खराब होते हैं और घर के सदस्यों में बहसबाजी होती है. इस कोने को खुला खुला रखें और हवा व रोशनी का प्रवाह होने दें. इस जगह पर सफेद रंग का उपयोग में लाएं अधिक करें. 

दक्षिण-पश्चिम कोना घर का नैऋत्य कोण
दक्षिण-पश्चिम कोना स्थिरता और नियंत्रण काहै. इस कोने में अगर घर के मालिक या बुजुर्गों के लिए कमरा रखे तो इति शुभ होगा. इस जगह को खाली न रखें. न तो कोई हल्की चीज यहां रखें. फर्नीचर, तिजोरी रखें या मजबूत दीवार बनवाएं. परिवार की तस्वीरें भी इस कोने में लगा सकते हैं.

दक्षिण-पूर्व कोना घर का अग्नि कोण
दक्षिण-पूर्व कोना अग्नि तत्व का है ऐसे में रसोई या ऊर्जा स्रोतों के लिए सही माना जाता है.टॉयलेट, पानी की टंकी, स्टोररूम भूलकर भी  बनाएं. उपाय के तौर पर इस कोने में नमक, लाल कपड़ा या आग से संबंधित चीजें रख सकते हैं.

छोटे छोटे कोनों से भी हो सकता है वास्तु दोष
घर के छोटे छोटे कोने और सीढ़ियों के नीचे जूते, कबाड़, टूटे सामान या झाड़ू आदि न रखें. इससे घर में वास्तु दोष लग सकता है और नकारात्मक ऊर्जा का पूरे घर में संचार हो सकता है. पूरे घर का संतुलन बिगाड़ सकता है. इन कोनों में क्रिस्टल बॉल, नमक का कटोरा आदि रखें. कपूर या गंगाजल छिड़कते रहें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}