trendingNow12728453
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: क्या आप भी किचन स्लैब पर बेलते हैं रोटियां, जान लें वास्तु अनुसार ऐसा करना सही या गलत

Kitchen Vastu Tips: लकड़ी के बोर्ड पर रोटियां बेलने और फिर उसे धो देना यहां तक तो ठीक है लेकिन कुछ लोग किचन के स्लैब पर ही रोटियां बेलते हैं. सवाल ये हैं कि क्या ऐसा करना वास्तु अनुसार सही है. आइए इस बारे में जानें.

Kitchen Vastu Tips
Kitchen Vastu Tips
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 23, 2025, 07:33 PM IST
Share

Kitchen Slab Vastu Tips: मॉर्डन किचन हो या साधारण, एक बात कॉमन होती है, वो ये कि खाना बनाने का तरीका दोनो तरह के किचन में एक जैसा ही होता है. इस कड़ी में अगर रोटी बनाने की बात करें तो इसके लिए लोग एक लकली के बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, रोटियां इसी बोर्ड पर बेली जाती है और सेंकी जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रोटियों को सीधे किचन काउंटर यानी किचन स्लैब पर ही बेलते हैं. ऐसे में सवार ये है कि रोटी को किचन स्लैब पर बेलना सही है, ऐसा करना वास्तु अनुसार सही है या गलत, आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

साफ-सुथरा रहना चाहिए स्लैब
ध्यान दें कि वास्तु शास्त्र में रसोई घर को एक पवित्र स्थान के रूप में बताया गया है. साफ और स्वच्छ तरीके से और सही दिशा में बने किचन से घर में कोई वास्तु दोष नहीं लगता है. पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. जहां तक ​​रसोई के स्लैब पर रोटी बेलने की बात है तो स्लैब पर रोटी बेलना अब बहुत सामान्य सी बात हो गई है. शर्त ये कि जब भी स्लैब पर रोटी बेली जाए स्लैब पूरी तरह से साफ हो. रसोई में शुद्धता बनी रहे और जहां पर रोटी बेली जा रही है वहां पर कोई भी जूठा बर्तन या गंदगी न हो. 

रसोई का स्लैब वास्तु नियम से बना हो
खाना पकाने का पूरा एरिया पूरब की ओर होना चाहिए जिससे खाने में सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा भी हो. रसोई का स्लैब वास्तु नियम से बनाया गया हो तो ऐसे स्लैब पर रोटियां बेली जा सकती हैं. उत्तर की दिशा में किचन हो तो सूर्य का प्रकाश किचन तरफ नहीं पहुंचता, ऐसे में नमी और गंदगी हो सकती है. बैक्टीरिया पनप सकते हैं. तो दिशा का विशेष ध्यान रखें, इससे तरह वास्तु दोष से बच सकते हैं

राहु-केतु का प्रभाव
ज्योतिष अनुसार जिस पर रोटी बेली जाती है यानी लकड़ी के बोर्ड और बेलन राहु-केतु का प्रतीक माने जाते हैं. अगर इस लकड़ी के बोर्ड पर ही रोटी बेली जाए तो राहु-केतु के बुरे प्रभाव संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल सकती है. ऐसे में सीधे किचन स्लैब पर रोटी बेलने से अच्छा होगा कि लकड़ के बोर्ड पर बेलन से रोटी बेलें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Shani Astro: किन पांच लोगों से डरकर थरथर कांपते हैं शनिदेव, एक हैं आराध्य और दूसरे हैं गुरु

और पढ़ें- Remedies to Get Fame: चाहिए शोहरत और चमकानी है किस्मत तो चुपके से कर लें ये टोटका, नाम के साथ धन की भी होगी बौछार

Read More
{}{}