trendingNow12688732
Hindi News >>धर्म
Advertisement

इन जगहों पर रख दें थोड़ा सा सेंधा नमक, खत्‍म हो जाएंगे सारे वास्‍तु दोष, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

Simple Vastu Tips : घर में वास्‍तु दोष हो तो परिवार कभी सुखी नहीं रहता है. आए दिन मुसीबतें आती रहती हैं, गरीबी, बीमारियां, समस्‍याएं पीछा नहीं छोड़ती हैं. वास्‍तु दोष दूर करने में नमक के उपाय बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

इन जगहों पर रख दें थोड़ा सा सेंधा नमक, खत्‍म हो जाएंगे सारे वास्‍तु दोष, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
Shraddha Jain|Updated: Mar 21, 2025, 03:44 PM IST
Share

Vastu Tips Of Salt : नमक के बिना भोजन की कल्‍पना नहीं की जा सकती है. वास्‍तु शास्‍त्र में भी नमक को इसी तरह महत्‍व दिया गया है. वास्‍तु शास्‍त्र में नमक के टोटके-उपाय बताए गए हैं, जो घर की सुख-शांति, समृद्धि बनाए रखने में बहुत अहम हैं. नमक की मदद से कई वास्‍तु दोष का निवारण किया जा सकता है. घर की नकारात्‍मकता को दूर करने में भी नमक बहुत उपयोगी है. जानिए वास्‍तु दोष दूर करने के नमक के उपाय.

यह भी पढ़ें: मई से तड़पाएंगे 'अतिचारी' गुरु, 3 राशि वालों को होगा नुकसान, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आएंगी मुश्किलें

नमक के उपाय

वास्‍तु दोष दूर करने के नमक के ये उपाय चमत्‍कारिक नतीजे देते हैं लेकिन करने में बेहद आसान हैं. कुछ मामलों में तो नमक को बस कुछ खास जगहों पर रखने की जरूरत है.

पोंछे के पानी में नमक : यदि कर्ज, पैसों की तंगी से परेशान हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं आ रहा है या टिक रहा है तो पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा-सा सेंधा नमक डाल लें. इससे घर में पसरी नकारात्मकता दूर होगी.

बाथरूम में नमक : घर में बार-बार झगड़े होते हैं, आपस में मनमुटाव रहता है तो बाथरूम के अंदर एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रख दें. इससे घर के लोगों के रिश्‍ते बेहतर होंगे. घर में बरकत होगी और मानसिक शांति मिलेगी. हर हफ्ते नमक बदलते रहें. पुराने नमक को पानी में घोलकर फेंक दें.

यह भी पढ़ें: अपनी जन्‍म तारीख से जानें कौन हैं आपके इष्‍टदेव? करते हैं विशेष कृपा

नहाने के पानी में नमक : बिना किसी वजह के तनाव, चिड़चिड़ापन हो बार-बार नकारात्‍मक विचार आएं तो नहाने के बाद थोड़े से पानी में एक चम्‍मच सेंधा नमक डाल लें. फिर इस पानी को पूरे शरीर पर धीरे-धीरे डालें, तनाव से काफी राहत मिलेगी.

रुमाल में नमक : तनाव दूर करने के लिए रुमाल में सेंधा नमक बांधकर अपने पास रखें. इससे भी बहुत राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: किसी से भी मुफ्त में ना लें ये चीजें, दबे पांव घेर लेंगी गरीबी-बीमारी, कभी खत्‍म नहीं होगा कर्ज

नमक का दान : कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो नमक का दान करें. इससे धन-समृद्धि बढ़ेगी.

घर के कोने में नमक : घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए कुछ कोनों में कांच की कटोरी में सेंधा नमक भरकर रख दें. इससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. हर हफ्ते नमक बदलते रहें.

घर के मुख्‍य द्वार पर नमक : घर को नजर दोष से बचाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर एक कपड़े में सेंधा नमक की पोटली बनाकर टांग दें. नकारात्‍मक शक्तियां दूर रहेंगी.

यह भी पढ़ें: एक नहीं 32 बाण मारने पड़े थे प्रभु राम को तब मरा था रावण, बचने के लिए लंकासुर ने चली थी 'चतुर चाल'

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}