Vastu Tips For Fridge: वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की हर चीज के लिए एक तय स्थान है, पूजा पाठ के लिए, किचन के लिए, साजो सामान के लिए जगहों का निर्धारण किया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर घर में किसी वस्तु को गलत जगह पर रखा जाता है तो उसके बुरे प्रभाव से घर का वस्तु भी खराब होने लगता है. ऐसे में हर सामान को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर घर में फ्रिज को कहां रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्रिज की दिशा क्या होनी चाहिए. फ्रिज का दरवाजा किस ओर खुलना चाहिए. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
वास्तु के अनुसार फ्रिज कौन सी दिशा में रखना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्रिज को हमेशा किचन के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. ध्यान रखें कि फ्रिज के दरवाजा पूर्व दिशा में पड़ता हो.
किस दिशा में फ्रिज को न रखें
फ्रिज को कभी भी ईशान कोण में रखें. ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व कोण में फ्रिज रखने से घर का वास्तु खराब होता है.
फ्रिज का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए, इससे घर में शांति का संचार होता है.
फ्रिज की दिशा सही होना क्यों जरूरा
फ्रिज का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का उर्जा का संचार होता है. घर में सुख-शांति आती है और फ्रिज में रखा खाना खराब नहीं होता है. घर में धन का आगमन बना रहता है. सही दिशा में फ्रिजको रखेने से घर में सुख-समृद्धि आती रहती है.
अन्य बातें जिनका ध्यान रखना चाहिए-
फ्रिज को खरीदते समय और उसे स्थापित करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र की मानें तो फ्रिज को सही दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और ऊर्जा का संचार होता रहता है. सेहत और समृद्धि भी बढ़ती है. ऐसे में इससे जुड़ी कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
फ्रिज को हमेशा साफ रखें.
फ्रिज में खराब सामान कभी न रखें.
फ्रिज को ओवरलोड करके न करें.
फ्रिज ऐसे रखें कि उसके आसपास हवा का प्रवाह बना रहे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Somwar Ke Upay: चाहिए मनचाही दुल्हन तो करें ये अचूक टोटका, सोमवार के उपाय कर सिंगल से हो जाएं मिंगल