Vastu Shastra: वास्तु अनुसार अगर हम अपने घर की चीजों को व्यवस्थित रखें तो कोई भी वास्तु दोष घर को छू भी नहीं सकती है. घर को लेकर अगर कुछ वास्तु टिप्स ध्यान में रखें तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसेगी. घर में क्लेश न हो, धन की कमी न हो इसके लिए घर का वास्तु सही होना जरूरी है. इस कड़ी में हम जानेंगे कि घर के किन चीजों को कभी खाली हीं रखना चाहिए.
बाथरूम में खाली बाल्टी न रखें
बाथरूम में कभी भी बाल्टी को खाली न छोड़ें. ऐसा करने से घर का वास्तु खराब होता है. बाल्टी को खाली छोड़ने से घर में नकारात्मकता फैलती है और बाथरूप में काली या टूटी बाल्टी को इस्तेमाल न करें. इससे घर को आर्थिक समस्याएं घेर सकती हैं जिससे वास्तु दोष लगने लगता है.
पूजा स्थल में जलपात्र खाली न रखें
वास्तु अनुसार पूजा घर में रखे जलपात्र को खाली न रखें. पूजा करने से बाद भी जलपात्र में जल भरें और उसमें थोड़ा गंगाजल व तुलसी पत्ता डाल छोड़ दें. मान्यता है कि भगवान को जब भी प्यास लगती है तो इसी जलपात्र के जल को ग्रहण करते हैं. इस तरह भगवान तृप्त होकर घर में सुख- समृद्धि के वास होने का आशीर्वाद देते हैं.
और पढ़ें- Vastu Tips: पिता और बेटे के रिश्तों में दरार? घर की पूर्व दिशा बिगाड़ रही है शांति!
तिजोरी और पर्स को कभी खाली न रखें
वास्तु शास्त्र की मानें तो तिजोरी और पर्स को किसी भी हालत में खाली न छोड़ें, थोड़ा धन हमेशा रखें. पर्स और तिजोरी खाली रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. धन की आवक भी रुक जाती है.
घर में अन्न का भंडार रखें
वास्तु के अनुसार जिस घर में अन्न का भंडार नहीं होता वहां पर मां अन्नपूर्णा का वास नहीं होता है. वहीं जिस घर में अन्न भंडार होता है वहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है जिससे घर में धन धान्य की कमी नहीं होती. ऐसे में घर के एक डब्बे या ड्रम में अनाज भरकर जरूर रखें. घर में खाली डब्बे या खाली ड्रम न रखें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Shringar: इस सावन ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार, कई गुना बढ़ जाएगा पूजा और सेवा का फल