trendingNow12791809
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: चमकानी है किस्मत और पाना है अथाह धन, तो जानें अपराजिता का पौधा लगाने की क्या है सही दिशा?

Aparajita Vastu Direction: हिंदू धर्म में अपराजिता के फूलों को पवित्र माना गया है. इस फूल को शास्त्रों में देवी दुर्गा का अवतार भी कहा गया है. वास्तु अनुसार, अपराजिता का पौधा घर में लगाने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

Aparajita Plant
Aparajita Plant
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 08, 2025, 11:03 AM IST
Share

Aparajita Plant Vastu In Hindi: अपराजिता के फूल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यह एक सुंदर पौधा है जिसे बहुत पवित्र माना गया है. शास्त्रों में अपराजिता के फूल को देवी दुर्गा का अवतार कहा गया है. मान्यता है कि अपराजिता के फूल को पूजा सामग्री में रखने से देवी लक्ष्मी, विष्णुजी तो प्रसन्न होते ही हैं साथ ही शनिदेव की पूजा में भी इस फूल को स्थान दिया जाता है. ध्यान दें कि वास्तु अनुसार भी अपराजिता के पौधे की बहुत मान्याता है. घर के लिए तो इसे एक चमत्कारी पौधा मना गया है. आइए जानें वास्तु के अनुसार अपराजिता के पौधे को घर की किस दिशा में लगाना चाहिए, इसके नियम क्या हैं. 

घर में किस दिशा में लगाएं अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधा लगाते समय वास्तु का ध्यान जरूर रखें. इसके लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण को चुनें. अपराजिता का पौधा लगाने के लिए ये दिशा उत्तम है. आध्यात्मिक उन्नति और सकारात्मक ऊर्जा के कारक उत्तर-पूर्व दिशा में अपराजिता का पौधा लगाने से घर से सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है. घर का माहौल शांत रहता है. ध्यान रहे कि अपराजिता के पौधे को कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में न स्थान दें नहीं तो इसके बुरे प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. 

अपराजिता के पौधे से जुड़ी विशेष बातें
शुभ प्रभाव के लिए अपराजिता के पौधे को हमेशा साप रखे और साफ जगह पर रखें. 
अपराजिता के पौधे को नियमित पानी दें और इसकी देखभाल करते रहें. 
सूखा हुआ अपराजिता का पौधा घर में न रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा का घर में फैलाव होने लगता है. 
पौधा सूखने पर उसे तुरंत वहां से हटा दें और नया पौधा लगाएं.
पौधे को पूजा स्थल के आसपास ही रखें, घर के मुख्य द्वार पर इस पौधे को स्थान देना शुभ होगा. 

किन देवताओं की पूजा में रखें अपराजिता के फूल
अपराजिता के फूलों को भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी की पूजा में रखा जाना शुभ होता है. 
देवों के देव महादेव अपराजिता के फूल से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं. 
जो भी जातक शनिदेव को अपराजिता के फूल अर्पित करते हैं उनको शनिदेव कष्ट कम देते हैं.
मां दुर्गा की पूजा में अपराजिता के फूलों को स्थान दिया जाता है.

अपराजिता के पौधे के लाभ
मान्यता है कि घर में अपराजिता के पौधे लगाने से पैसों की तंगी दूर होने लगती है. 
घर में अपराजिता के पौधे लगाने से आय के नये रास्ते खुलते हैं. 
घर में अपराजिता के पौधे लगाने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की घर पर कृपा बनी रहती है. 
घर में अपराजिता के पौधे लगाने से जीवन की बाधाएं अपने आप ही दूर होने लगती हैं.
घर में अपराजिता के पौधे लगाने से घर में सुख-शांति और परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता है.
घर में अपराजिता के पौधे लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और सकारात्मकता का संचार होता है. 
वास्तु के अनुसार घर में अपराजिता के पौधे लगाने से परिवार के एक एक सदस्य अपने करियर और व्यापार में तरक्की करते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Loving Husbands Rashi: सच्चा प्यार करते हैं इन राशियों वाले पुरुष, बनते हैं बेहतरीन पति, पत्नी को रखते हैं हमेशा खुश!

और पढ़ें- Vastu Tips: नए शादीशुदा जोड़े का बेडरूम किस दिशा में होना शुभ? वास्तु नियम किया अनदेखा तो खराब होंगे रिश्ते

Read More
{}{}