Vastu Tips to Remove poverty: वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि उत्तर दिशा में देवताओं का वास होता है. यही वजह है कि अमीर लोगों के घरों में अक्सर भगवान को प्रसन्न करने के लिए घर की उत्तर दिशा में कुछ शुभ चीजों को रखने की परंपरा है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर की उत्तर दिशा में कुछ चीजों को रखने से घर की तमाम नकारात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही, आर्थिक तंगी से निजात मिलती है. करीबी कोसों दूर भाग जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर की उत्तर दिशा में किन चीजों को रखने से अमीर बनने का सपना पूरा होगा.
उत्तर दिशा में कुबेर की प्रतिमा
अगर घर में धन का संकट है या कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो उत्तर दिशा में कुबेर जी की प्रतिमा लगाएं. उत्तर दिशा में कुबेर की प्रतिमा रखने से धन की आवक बढ़ती है और कर्जों पर लगाम रहती है. प्रतिमा को शुक्रवार या अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन स्थापित करें.
उत्तर दिशा में श्रीयंत्र
अगर आपर अपार धन की प्राप्ति और उन्नति चाहते हैं तो घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में श्रीयंत्र जरूर रखें. उत्तर या पूर्व दिशा में श्री यंत्र या लक्ष्मी यंत्र स्थापित करना धनवृद्धि में सहायक होता है. इस दिशा में श्रीयंत्र रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को कभी भी पैसों की तंगी नहीं आती है.
उत्तर दिशा में तुलसी
अक्सर घर में धन का संचय नहीं होता है. पैसा हाथ आते ही खर्च हो जाता है. ऐसे लोगों को उत्तर दिशा में तुलसी रखनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती और गरीबी कोसों दूर रहती है.
पानी का फव्वारा या जल तत्व का प्रतीक
उत्तर दिशा में छोटा-सा पानी का फव्वारा या सुंदर कांच का बाउल जिसमें पानी और फूल हों रखना शुभ होता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा और धन का प्रवाह बना रहता है.
तिजोरी या धन रखने का स्थान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी या लॉकर का मुंह हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे उसमें रखा धन स्थिर रहता है और उसमें वृद्धि होती है.
आईना
उत्तर दिशा में आईना लगाना धन वृद्धि का प्रतीक होता है. खासकर तिजोरी के सामने आईना लगाने से धन 'दुगुना' प्रतीकात्मक रूप से दिखता है.
उत्तर दिशा में क्या न रखें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)