trendingNow12725486
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Apara Ekadashi 2025: इस साल कब है अपरा एकादशी? नोट करें सही डेट, शुभ मुहूर्त और योग

When is Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी पर लक्ष्मी नारायण जी के निमित्त व्रत रखा जाता है और इस जिन विष्णु जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. आइए ज्येष्ठ माह की एकादशी के बारे में विस्तार से जानें.

Apara Ekadashi 2025
Apara Ekadashi 2025
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 21, 2025, 04:20 PM IST
Share

Apara Ekadashi 2025 Kab hai: भगवान विष्णु हमेशा अपने भक्तों पर कृपा करते हैं. भगवान विष्णु अपने भक्तों के सभी दुख दूर करते हैं और अच्छी सेहत, समृद्धि और धन का आशीर्वाद देते हैं. जीवन में सुखों के आगमन के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना अति लाभकारी हो सकता है. एकादशी तिथि (Apara Ekadashi 2025 Date) भगवान विष्णु को समर्पित है. इस तिथि पर पूजा-पाठ कर और दान देकर अक्षय फल की प्राप्ति की जा सकती है. इस तरह अपरा एकादशी का भी सनातन धर्म में विशेष महत्व है. हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है साथ ही साधक व्रत का संकल्प भी करते हैं. आइए जाने अपरा एकादशी के बारे में और जानकारियां. 

और पढ़ें- Tilak Benefits: केवल सम्मान का सूचक नहीं तिलक, माथे पर इसे लगाने के हैं बड़े बड़े फायदे

अपरा एकादशी शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi Shubh Muhurat)
सनातन शास्त्रों के अनुसार अपरा एकादशी व्रत का संकल्प करने से जन्म-जन्मांतर में पाप मिट जाते हैं. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी की तिथि इस बार 23 मई की देर रात को 01 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रही है और 23 मई की रात को 10 बजकर 29 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है. उदया तिथि में 23 मई को अपरा एकादशी मनाई जाएगी. 

अपरा एकादशी शुभ योग (Apara Ekadashi Shubh Yoga)
ज्योतिष अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ रही एकादशी की तिथि पर प्रीति और आयुष्मान योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग का भी इस एकादशी पर संयोग बन रहा है. इन योग में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती है. 

अपरा एकादशी पारण (Apara Ekadashi Paran Timing)
पारण 24 मई को किया जाएगा जिसके लिए समय 24 मई की सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शुरू हो रहा है और शाम के 08 बजकर 11 मिनट तक रहने वाला है. इस समयावधि में पारण करना शुभ होगा. स्नान-ध्यान कर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करके प्रसाद ग्रहण कर पारण करें. लोगों में प्रसाद बांट दैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vastu Tips: लाल रुमाल से साबूत लौंग तक... घर से निकलते समय ये 7 चीजें रखें पास, चारों दिशाओं से मिलेगी सफलता

और पढ़ें- Vastu Tips: लाल रुमाल से साबूत लौंग तक... घर से निकलते समय ये 7 चीजें रखें पास, चारों दिशाओं से मिलेगी सफलता

Read More
{}{}