trendingNow12810091
Hindi News >>धर्म
Advertisement

इस साल कब है करवा चौथ, पहले जान लें डेट, शुभ मुहूर्त और व्रत के दौरान क्या करें क्या नहीं

Karwa Chauth 2025 Date: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास महत्व रखता है. महिलाएं इस व्रत को निर्जला रखती हैं और विशेष नियम का पालन करती हैं. आइए जानते हैं कि इस साल करवा चौथ कब है और व्रत के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

इस साल कब है करवा चौथ, पहले जान लें डेट, शुभ मुहूर्त और व्रत के दौरान क्या करें क्या नहीं
Dipesh Thakur|Updated: Jun 21, 2025, 10:05 AM IST
Share

Karwa Chauth 2025: सनातन धार्मिक परंपरा के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुबह से शाम तक निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को विधि-विधान से रखने पर दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है और अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. यही वजह है कि महिलाएं इस व्रत पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा, इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है और व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

2025 में कब है करवा चौथ

अखंड सौभाग्य प्रादान करने वाला करवा चौथ का व्रत हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को रात 7 बजकर 37 मिनट पर होगा. ऐसे में साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. 

करवा चौथ पर क्या करें?

करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले सास द्वारा दी गई सर्गी को खाएं. इसमें फल, मिठाई, सूखे मेवे और हल्का भोजन होता है.

सुहाग की वस्तुएं धारण करें

इस दिन लाल या गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, बिछुए आदि इत्यादि जरूर पहने.

पूजन सामग्री तैयार रखें

करवा चौथ के दिन करवा, छलनी, दीया, मिठाई, फल, श्रृंगार सामग्री, जल से भरा लोटा, गौरी माता की तस्वीर या मूर्ति तैयार रखें. दरअसल, इन पूजन सामग्रियों के बिना व्रत अधूरा माना जाता है. 

करवा चौथ की कथा सुनें

करवा चौथ पर पूजा करते समय करवा चौथ व्रत कथा अवश्य सुनें या पढ़ें. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत बिना कथा का पाठ किए पूरा नहीं होता है. 

चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलें

करवा चौथ व्रत के दिन रात को चंद्रमा के दर्शन कर अर्घ्य दें, फिर पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलें. तभी व्रत का शुभ फल प्राप्त होगा.

करवा चौथ पर क्या नहीं करें?

सुहागिन महिलाओं को करवा चौत व्रत के दिन भूलकर भी काले या सफेद कपड़े नहीं पहनने चाहिए. व्रत में इन रंगों के वस्त्रों का इस्तेमाल निषेध माना गया है. 

व्रत में झूठ या छल न करें

सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा और निष्ठा से रखें. इस दिन झूठ बोलने या किसी के प्रति बुरा सोचने से व्रत का फल नष्ट हो जाता है.

करवा चौथ व्रत के दिन प्रत्येक व्रती महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गुस्सा या लड़ाई-झगड़ा ना करें. क्योंकि ऐसा करने से व्रत का फल कम हो जाता है. 

करवा चौथ व्रत के दिन व्रती महिलाओं को चाहिए के वे मन को शांत रखें और क्रोध या झगड़े से बचें. पति-पत्नी के बीच मधुरता बनाए रखें.

दिन में सोने से बचें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ व्रत के दौरान दिन में सोने से व्रत का पुण्य कम हो जाता है. इसलिए व्रत के इस नियम का कठोरता से पालन करें.

किसी को अपशब्द न कहें

करवा चौथ व्रत के दौरान व्रती महिलाएं हर किसी से विनम्रता से बात करें और अपशब्द या कटु वचन बोलने से बचें. व्रत के दिन ऐसा करना अशुभ माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}