trendingNow12782157
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Sawan Shivratri 2025: इस साल कब है सावन शिवरात्रि? नोट करें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और योग

Sawan Shivratri 2025 Date: सावन शिवरात्रि पर शिव जी की पूजा करने से अविवाहित लोगों को उनका मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और विवाहितों के जीवन में सुख का संचार होता है. महिलाओं के सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Sawan Shivratri 2025
Sawan Shivratri 2025
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 01, 2025, 06:07 PM IST
Share

Sawan Shivratri 2025 Kab Hai: शिव जी को सावन का महीना अति प्रिय है. सावन को लेकर शिव पुराण में जो वर्णित है उसके अनुसार भगवान शिव की पूजा अर्चना सावन महीने में करने से साधक की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और शिव जी की कृपा बनी रहती है. इस सावन का महीना इतना शुभ होता है कि जो भी भक्त इस माह में देवों के देव महादेव का जलाभिषेक एक लोटा सादे जल से भी कर देता है तो शिव जी अति प्रसन्न हो जाते हैं.

दुख को दूर करते हैं महादेव
शिव कृपा से जीवन में हमेशा मंगल होता है. भगवान शिव अपने भक्तों के जीवन के एक एक दुख को दूर करते हैं और सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति का वरदान देते हैं. आइए जानें कि इस साल सावन शिवरात्रि कब है और शुभ मुहूर्त एवं योग क्या बन रहे हैं?

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग की मानें तो सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को सुबह के 04 बजकर 39 मिनट पर होगी और 24 जुलाई के दिन देर रात 02 बजकर 28 मिनट पर तिथि का समापन होगा. ध्यान दें कि हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिव जी को समर्पित पर्व मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है और इस दिन विशेष पूजा अर्चना कर व्रत का संकल्प किया जाता है. 23 जुलाई को इस साल सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस दिन निशा काल में पूजा का विधान है तो देर रात 12 बजकर 07 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. 

हर्षण योग
ज्योतिष अनुसार सावन शिवरात्रि पर दुर्लभ हर्षण योग बन रहा है. यह योग दोपहर के 12:35 मिनट से बन रहा है. हर्षण योग का समापन 24 जुलाई को सुबह 09:15 मिनट पर हो जाएगा.

भद्रावास योग
सावन शिवरात्रि पर भद्रावास योग भी बन रहा है जो दोपहर 03 बजकर 31 मिनट तक बना रहेगा. इस दौरान भद्रा स्वर्ग में होंगी जिससे शिव पूजा का साधक को दोगुना फल प्राप्त होगा. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mangal Chandra Yuti: 29 जून से इन 3 राशि वालों पर होगी झमाझम पैसों की बारिश, मंगल-चंद्र की युति लाएगी सुख का सैलाब!

और पढ़ें- Jagannath rath yatra 2025: रथ यात्रा के दिन घर में कैसे करें भगवान जगन्नाथ जी को प्रसन्न, होगी पुण्य फलों प्राप्ति

Read More
{}{}