Kuber Dev: हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में भगवान कुबेर को धन का देवता कहा गया है. कुबेर महाराज जब प्रसन्न रहें तो जीवन भर आदमी धनवान रहता है. अगर धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद किसी को मिता है तो घर में धन से जुड़ी परेशानियां पूरी तरह खत्म हो जाती हैं. हालांकि, अगर धन के देवता नाराज हैं तो कुछ संकेत भी घर में नजर आने लगते हैं. समय से इनकी पहचान जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे धन के देवता नाराज हो सकते हैं. इतना ही नहीं, ये तीन संकेत बेहद अशुभ होते हैं. आइए जानते हैं कि धन के देवता कुबेर जब रूठते हैं तो कौन-कौन से संकेत मिलते हैं.
घर में मकड़ी के जाले हैं अशुभ
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, मकड़ी का जाल कभी घर में नहीं होना चाहिए. मकड़ी का जाला अशुभ संकेत हो सकता है. जिन घरों में मकड़ी के जाले लंबे समय तक लगे रहते हैं, वहां धन की परेशानियां आने लगती हैं. इसी वजह से इन पर ध्यान देना जरूरी है. अगर घर में कमाई से ज्यादा खर्च होने लगा है, पैसों की तंगी बनी हुई है तो यह भी कुबेर भगवान के नाराज होने का संकेत है.
कुबेर की नराजगी से बढ़ता है धन-खर्च
कुबेर भगवान की नाराजगी के चलते घर में खर्च बढ़ने लगता है. परिवार के लोगों की आमदनी पर भी बुरा असर पड़ने लग जाता है. घर में बार-बार शीशे का टूटना भी अच्छा नहीं कहा गया है. कुबेर जी की नाराजगी के साथ यह बड़े नुकसान का भी संकेत हो सकता है.
कुबेर देवता को प्रसन्न करने के उपाय
कुबेर मंत्र का जाप- सुबह नहाने के बाद मोतियों की माला से "ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. इस मंत्र का सुबह और शाम दोनों समय जाप करने से कुबेर देवता की कृपा प्राप्त होती है.
कुबेर यंत्र की स्थापना व पूजा- चांदी, पंचधातु या किसी शुद्ध धातु पर कुबेर यंत्र अंकित करवा लें या बाज़ार से तैयार यंत्र खरीद लें. इसे अपने पूजा स्थान में स्थापित कर आस्था और नियमपूर्वक पूजा करें. विशेष रूप से सावन मास में यह उपाय करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और दुर्भाग्य दूर होता है.
त्रयोदशी के दिन विशेष पूजा- त्रयोदशी तिथि को कुबेर जी की विशेष पूजा करें. धन की वृद्धि और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन कुबेर देवता का ध्यान, पूजा और दान-पुण्य करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)