Laddu Gopal Statue Rituals: जिस तरह घर में बच्चों की मौजूदगी से रौनक और खुशी बनी रहती है, उसी तरह जिस घर में लड्डू गोपाल की सेवा होती है, वहां भी सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का वास रहता है. श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है. अगर आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना करने की सोच रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष अवसर बेहद शुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं, किन पांच खास मौकों पर लड्डू गोपाल को घर लाना सबसे उत्तम माना गया है.
एकादशी पर लड्डू गोपाल की स्थापना
एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. यही कारण है कि इस दिन लड्डू गोपाल को घर लाना बेहद शुभ फल देने वाला माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
सावन के महीने में लड्डू गोपाल का आगमन
सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और पूजा का विशेष समय होता है. सावन में कोई भी शुभ कार्य करना अत्यंत फलदायी होता है. ऐसे में यदि आप इस महीने में लड्डू गोपाल को घर लाते हैं तो भगवान शिव और श्रीकृष्ण दोनों की कृपा आप पर बनी रहती है.
राधाष्टमी पर लड्डू गोपाल को लाना शुभ
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्मोत्सव ‘राधाष्टमी’ मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण से जुड़ी चीजों का घर में प्रवेश अत्यंत शुभ माना जाता है. राधाष्टमी पर लड्डू गोपाल को घर लाकर उनकी पूजा करने से जीवन में प्रेम, सौहार्द और समृद्धि आती है.
जन्माष्टमी के दिन लाएं लड्डू गोपाल
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यदि आप अपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना करना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी से बेहतर दिन और कोई नहीं. इस दिन नए लड्डू गोपाल को घर लाकर उनकी विधिपूर्वक पूजा करें.
पूर्णिमा के दिन लड्डू गोपाल की स्थापना
पूर्णिमा तिथि को भी लड्डू गोपाल को घर लाना शुभ होता है. इस दिन लड्डू गोपाल को घर लाकर खीर या माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाएं. पूर्णिमा पर लड्डू गोपाल की पूजा से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती. अगर आप इस दिन व्रत भी रखते हैं तो इसका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)