trendingNow12726327
Hindi News >>धर्म
Advertisement

घर में इस दिन लगाएंगे तुलसी का पौधा तो दूर हो जाएगी कंगाली, जानें किस दिन लगाना है शुभ

Day Auspicious to Plant Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा यह भगवान विष्णु को भी बेहद प्रिय है. आइए जानते हैं कि तुलसी का पौधा किस दिन लगाना शुभ है और किन दिन लगाने से बचना चाहिए.

घर में इस दिन लगाएंगे तुलसी का पौधा तो दूर हो जाएगी कंगाली, जानें किस दिन लगाना है शुभ
Dipesh Thakur|Updated: Apr 22, 2025, 10:40 AM IST
Share

Tulsi Ke Niyam: हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी में लक्ष्मी-नारायण का वास माना जाता है. यही वजह है कि प्रत्येक हिंदू घर में तुलसी के पौधे को आंगन में स्थापित किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तुलसी का पौधा बुध ग्रह को प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान श्रीकृष्ण का एक स्वरूप भी माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण को तुलसी अत्यधिक प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि अगर तुलसी के पौधे को वास्तु के अनुसार, सही दिशा में रखा जाए तो घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. उसी तरह तुलसी के पौधे को सही दिन लगाने की सलाह भी दी जाती है. मान्यता है कि तुलसी को कुछ विशेष दिनों में ही लगाना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए कौन सा दिन शुभ होता है और किस दिन तुलसी का पौधा लगाना अशुभ होता है. 

घर में किस दिन लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में गुरुवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ होता है. कहते हैं कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. ऐसे में अगर गुरुवार को तुलसी का पौधा घर में स्थापित किया जाए तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 

वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक का महीना तुलसी का पौधा लगाने के लिए सर्वोत्तम होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान तुलसी माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. 

किस दिन ना लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु नियम के मुताबिक, तुलसी का पौधा रविवार के दिन नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन तुलसी को छूना भी नहीं चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. 

वहीं, नियमित रूप से तुलसी को जल भी देना चाहिए, लेकिन रविवार और एकादशी वाले दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}