Daily Chanting Mantras For Working People: नौकरीपेशा और बिजनेस में ग्रोथ के लिए अगर कुछ विशेष मंत्रों का जाप करें तो इसके शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं. जीवन से तनाव दूर होगा और सभी काम सफलता पूर्वक संपन्न होंगे. नौकरी करने वाले लोग हों या बिजनेस करने वाले लोग हों, अगर नियमित रूप से कुछ मंत्रों का जाप करें तो मानसिक रूप से भी शांति मिलेगी. सही निर्णय ले सकेंगे और लक्ष्यों को पूरा कर सफलता पा सकेंगे. आइए इस कड़ी में जानें करियर, बिजनेस और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए किन मंत्रों का जाप किया जा सकता है.
ये हैं प्रभावशाली मंत्र
मानसिक शांति के लिए मंत्र
नोकरीपेशा में लगे लोगों को हर दिन ओम मंत्र का जाप करना चाहिए. इस प्रभावशाली मंत्र के जाप से मानसिक शांति मिलती है. जिससे जीवन में स्थिरता आती है और आध्यात्मिक विकास भी होता है.
विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का मंत्र
किसी काम को शुरू करने से पहले विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ओम गं गणपतये नमः , इस मंत्र का जाप करने से गणेश जी की कृपा से काम सफल होंगे और बाधाएं दूर होंगी.
महादेव का मंत्र
हर दिन अगर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें तो मानसिक शांति और आत्मबल प्राप्त होता है साथ ही महादेव की कृपा काम पर बनी रहती है. नौकरी हो या बिजनेस काम को लेकर एकाग्रता बनी रहती है. नकारात्मक विचार खत्म होते हैं और निर्णय लेने के लिए आत्मविश्वास बढ़ता है.
श्रीकृष्ण और राधा जी का नाम जाप
अगर आप श्रीकृष्ण या राधा जी के भक्त हैं तो आपको राधाकृष्ण का नाम जाप करना चाहिए. सभी दुखों का नाश होगा और मन से नकारात्मकता दूर होगी. गंदे विचार मन से खत्म होंगे और काम करने में मन लगेगा.
गायत्री मंत्र का जाप
नौकरी करने वाले लोग हों या बिजनसे करने वाले लोग, अगर गायत्री मंत्र का जाप करें तो उनकी एकाग्रता बढ़ेगी. मानसिक शांति मिलेगी. मानसिक तनाव दूर होगा.
ओम भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्.
देव गुरु बृहस्पति का मंत्र
देव गुरु बृहस्पति के मंत्र ॐ बृं बृहस्पतये नमः , इस मंत्र का जाप करने से काम में सफलता मिलती है औ ज्ञान में वृद्धि के साथ ही प्रभावशाली नेतृत्व करने में सफलता मिलती है. इस मंत्र से कुंडली में बृहस्पति बलवान होता है.
Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Baby Girl Names: मल्टी टैलेंटेड होगी आपकी बिटिया रानी! देवियों के नाम पर रखें अपनी गुड़िया का नाम
और पढ़ें- Sawan 2025: महादेव को बेलपत्र क्यों है अति प्रिय, जानें पौराणिक कथा और मान्यताएं
और पढ़ें- Vastu Tips: घेर लेगी कंगाली और फूट जाएगी किस्मत, गलती से भी न पहनें इन रंगों के जूते-चप्पल