आमतौर पर चींटी को सबसे निरीह, कमजोर प्राणी माना जाता है. संभवतया इसलिए ये कहावत बनी कि चींटी की तरह मसल दिया जाएगा. इनके घरों में आने के बारे में ये भी कहा जाता है कि ये बारिश का संकेत देता है. कई जगह ये भी मान्यता है कि इनका घरों में आना बरक्कत देता है. इन सबके बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी चींटी की खोज की है जो निरीह तो बिल्कुल नहीं है. यदि इसने एक भी डंक मार दिया तो वो खतरनाक हो सकता है. यदि सही समय पर इलाज नहीं किया जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है.
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक प्रजाति की चींटी का नाम एशियाई निडल दिया है. इस चींटी का डंक दर्दनाक अनुभव देता है और इस कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के प्रोफेसर डैन सुइटर के मुताबिक इस चींटी की खोज अमेरिका में 90 साल पहले हुई थी लेकिन इसके खतरनाक स्वरूप की खोज अब हुई है. जापान और एशियाई क्षेत्रों में पाए जाने के कारण इसका नाम एशियाई निडल रखा गया. इसका मौजूदा वैज्ञानिक नाम ब्रैचिपोनेरा चिनेंसिस (Brachyponera chinensis) है.
धरती पर कैसे निकला था सोना? भारत में कहां से आई ये बेशकीमती चीज, यहां जानें जवाब
हाल के वर्षों में अमेरिका में इस चींटी के डंक के कारण एलर्जी के कई मामले सामने आए हैं. उनका अध्ययन करने के बाद ही वैज्ञानिकों ने इसको मेडिकल लिहाज से महत्वपूर्ण कीट घोषित किया है. पिछले साल इस तरह के तीन मामले सामने आए जिनमें इस चींटी के कारण लोगों को एलर्जी की गंभीर समस्याएं हुईं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि डंक से होने वाली एलर्जी का समय रहते इलाज नहीं कराया जाए तो ये जानलेवा साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन लोगों को पहले किन्हीं अन्य कीटों के डंक से एलर्जी हो चुकी है उन्हें इस चींटी के डंक से खासतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए.