Shubhanshu Shukla: NASA ने पुष्टि की है कि ISS के लिए एक्सिओम मिशन 4 अब बुधवार को प्रक्षेपित होने की तैयारी में है. इससे पहले मिशन को तकनीकी समस्याओं और मौसम की खराब स्थिति के कारण कई बार स्थगित किया जा चुका है. नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और अब Axiom स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पैगी व्हिटसन मिशन की कमान संभालेंगी.
कौन-कौन जा रहा है?
इस मिशन में ISRO का प्रतिनिधित्व करने वाला शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे और उनके साथ पोलैंड से स्लावोज उज्नान्स्की-विज़्निएव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू भी होंगे, जो दोनों यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रतिनिधित्व करेंगे. SpaceX का फॉल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान अच्छी स्थिति में है और फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होने को तैयार है.
अंतिम तैयारी
सभी चालक दल के सदस्य फिलहाल क्वारंटाइन में है और मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि अब सिर्फ अंतिम तैयारियां जारी हैं. भारतीय वायु सेना के मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे जेट विमानों पर 2000 से अधिक घंटों के उड़ान का अनुभव लेकर शुभांशु शुक्ला इस मिशन पर पायलट की भूमिका निभाएंगे. आपका बता दें कि शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. लेकिन वह इस मिशन पर अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी होंगे जो इस मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.