trendingNow12835554
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

झींगा कॉकटेल, क्रैकर्स और भी बहुत कुछ... वापसी से पहले ISS पर शुभांशु शुक्ला का शानदार डिनर; देखें तस्वीरें

Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसोना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर शानदार शाम बिताने के बाद धरती पर लौटने वाले हैं. शुक्ला और उनके साथियों ने साथ काम करने की खुशी का जश्न मनाया और साथ बैठकर खाना खाया.  

झींगा कॉकटेल, क्रैकर्स और भी बहुत कुछ... वापसी से पहले ISS पर शुभांशु शुक्ला का शानदार डिनर; देखें तस्वीरें
Shubham Pandey|Updated: Jul 11, 2025, 02:51 PM IST
Share

Axiom 4 Mission: आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 60 से अधिक प्रयोग किए. हालांकि अब शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर वापस आने की तैयारी में है. इस बीच उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ISS पर कुछ यादगार पल साथ में बिताए और अपने-अपने कुछ किस्से सुनाएं. 

अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर की तस्वीर
NASA के अंतरिक्ष यात्री जॉनी किम ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक्स-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों की तस्वीरें शेयर की जिसमें सब साथ बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. किम ने लिखा, इस मिशन में मैनें जितने भी दिन बिताए उनमें सबसे यादगार था International Space Station पर नए दोस्तों के साथ भोजन करना, हमने एक-दूसरे की कहानियां भी शेयर की.

किसने क्या-क्या खाया?
शेयर की गई तस्वीरों में सभी अंतरिक्ष यात्री हवा में तैरते, मुस्कुराते और हंसते दिख रहे हैं. सभी साथ में खाने का मजा ले रहे हैं. सबसे पहले अंतरिक्ष यात्रियों ने पानी मिलाकर तैयार किए गए श्रिम्प कॉकटेल और क्रैकर खाए. इसके बाद उन्होंने चिकन का भी स्वाद लिया. रात के खाने के आखिर में रूसी अंतरिक्ष यात्रियों में ब्रेड, दूध और अखरोट से बने खाने का मजा लिया.

मिशन की जानकारी
पिछले महीने शुक्ला ने NASA के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान से फाल्कन 9 रॉकेट से उड़ान भरी थी. ISRO से ट्रेनिंग लेने वाले शुक्ला Axiom-4 टीम का हिस्सा हैं. टीम के सभी साथी मिलकर ISS पर अपने मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग कर रहे हैं जिसमें जीव विज्ञान(Biology), AI और मैटेरियल साइंस के अलग-अलग प्रयोग शामिल हैं.

Read More
{}{}