trendingNow12802687
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

दुनिया भर के 100 करोड़ मरीजों के लिए खुशखबरी, अब टखने से पता चलेगा आपके ब्‍लड प्रेशर का हाल

Blood Pressure: कई सारे लोग हाथ से ब्लड प्रेशर मापने में असमर्थ होते हैं. इसी बीच एक नया तरीका आया है जिसमें टखने पर ब्लड प्रेशर का माप लिया जाता है.   

दुनिया भर के 100 करोड़ मरीजों के लिए खुशखबरी, अब टखने से पता चलेगा आपके ब्‍लड प्रेशर का हाल
Shubham Pandey|Updated: Jun 16, 2025, 11:41 AM IST
Share

Ankle Blood Pressure: एक्सेटर मेडिकल स्कूल विश्वविद्यालय के नए शोध ने 33,000 से ज्यादा लोगों के डेटा को एनालाइज किया जिससे टखने की रीडिंग से हाथ के ब्लड प्रेशर को ज्यादा सटीक अनुमान लगाने के लिए मॉडल बनाया जा सके. शोधकर्ताओं की टीम ने हेल्थ प्रोफेशनल्स और मरीजों के लिए इन रीडिंग्स को प्रभावी ढंग से समझने के लिए एक ऑनलाइन कैलकुलेटर बनाया. आपको बतां दे कि हाई ब्लड प्रेशर ने दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित कर रखा है. इस कारण से हार्ट, ब्रेन और किडनी की बीमारियां जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

आसान होगी ब्लड प्रेशर की जांच
यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर क्रिस क्लार्क के नेतृत्व में ये अध्ययन किया गया और उन्होंने कहा कि, हमारी नई विधि लगभग दो प्रतिशत ज्यादा लोगों के लिए ज्यादा सटीक ब्लड प्रेशर रीडिंग देगी. हालांकि यह एक बड़ी संख्या नहीं लगती लेकिन यह याद रखना होगा कि लगभग एक तिहाई एडल्ट्स को हाई ब्लड प्रेशर होता है. 

कैसे है फायदेमंद?
NHS हेल्थ प्रोग्राम की मदद से अकेले इंगलैंड में ही हर साल 38,000 नए मामलों का निदान किया जाता है. शोधकर्ताओं ने दुनिया भर में 33,710 लोगों से हाथ और टखने के ब्लड प्रेशर रीडिंग का इस्तेमाल किया जिससे हाथ और टखने के ब्लड प्रेशर के बीच का संबंध समझने, टखने के ब्लड प्रेशर का इस्तेमाल करके हाथ के ब्लड प्रेशर की भविष्यवाणी करने और टखने के ब्लड प्रेशर रीडिंग की मदद से स्वास्थ्य की जानकारी लेने में मदद मिल सके.

स्ट्रोक वाले लोगों की मदद
कई सारे ऐसे लोग जो स्ट्रोक से बचे होते हैं लेकिन हमेशा उन्हें डर सताता है एक और स्ट्रोक होने का, इसलिए टखने में सटीक ब्लड प्रेशर रीडिंग मिलना न केवल स्ट्रोक को रोकने में मदद करेगा बल्कि इससे बचे लोगों का मन शांत करने में भी मदद करेगा. ब्लड प्रेशर पर नजर रखना लोगों को हेल्दी रखने में मदद करने के लिए एक बड़ा उपकरण है. 

Read More
{}{}