trendingNow12696208
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

सुअर का लीवर इंसान को लगाया गया, पहली बार चीन के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल

Experimental transplant pig liver into human: चीन के डॉक्टरों ने सुअर के गुर्दे के प्रत्यारोपण और पहले चरण के लीवर प्रयोग की रिपोर्ट को पूरी दुनिया के सामने पेश किया है. जिसके बाद पूरी दुनिया में अंगों के लिए परेशान लोगों की मदद मिल सकती है.  जानें पूरी खबर.

सुअर का लीवर इंसान को लगाया गया, पहली बार चीन के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल
krishna pandey |Updated: Mar 27, 2025, 02:23 PM IST
Share

Pig Liver Converted In Human Liver: चीन के डॉक्टरों ने पहली बार ऐसा कमाल किया है जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा ‌हो रही है. बुधवार को डॉक्टरों ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने पहली बार आनुवंशिक रूप से सुअर के लीवर को एक ब्रेन डेड इंसान में ट्रांसप्लांट किया है. जिसके बाद आने वाले दिनों में जो मरीज अपने खराब हुए अंग से पीड़ित हैं उन्हें दोबारा जिंदगी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. यानी सुअर सबसे अच्छे जानवर के तौर पर सामने आया है, जिसके अंग इंसान में भी फिट हो सकते हैं. जैसे ‌पिछले कुछ सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका में कई इंसानों को किडनी और हार्ट लगाया गया है, जो अभी ठीक से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. इसके पहले लीवर को लेकर कई प्रयास हुए लेकिन सफल नहीं हुए. अब चीन के डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमने सुअर के लीवर को इंसान में ट्रांसप्लांट किए हैं.

चीन के डॉक्टरों ने किया कमाल
चीन के शीआन में फोर्थ मिलिट्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के शिजिंग अस्पताल के डॉ. लिन वांग ने इस मामले को इस सप्ताह एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया. इसके साथ ही डॉक्टरों ने नेचर पत्रिका के एक रिसर्च में इस सफलता की बात भी की है.  इस प्रत्यारोपण के बाद शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि जीन संशोधित सुअर गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कम से कम अस्थायी राहत दे सकते हैं. जबकि दुनिया में लीवर की मांग बढ़ती जा रही है. 

सुअर का लीवर कितने दिन रहा जिंदा?
उनकी टीम ने बुधवार को जर्नल नेचर में बताया कि ब्रेन-डेड व्यक्ति में प्रत्यारोपित सुअर का लीवर 10 दिनों तक जीवित रहा, जिसमें कोई शुरुआती परेशानी के लक्षण नहीं थे. उन्होंने कहा कि सुअर के लीवर ने पित्त और एल्बुमिन का उत्पादन किया - जो बुनियादी अंग कार्य के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि उतना नहीं जितना कि मानव लीवर करता है. लीवर इंसान को जिंदा रखने में कई सारी भमिका निभाता है जिसमें अपशिष्ट को निकालना, पोषक तत्वों और दवाओं को तोड़ना, संक्रमण से लड़ना, लोहे को संग्रहीत करना और रक्त के थक्के को नियंत्रित करना शामिल है. वांग ने कहा, "हमें लगता है कि यह किसी इंसान में थोड़ा-बहुत काम कर सकता है." उन्होंने अनुमान लगाया कि यह खराब हो रहे इंसानी लीवर को सहारा देने के लिए काफी होगा.

Read More
{}{}