trendingNow12619235
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

ब्लू मार्बल! चांद पर जा रहे NASA के Blue Ghost ने अंतरिक्ष से बनाया पृथ्‍वी का सबसे खूबसूरत वीडियो

NASA Blue Marble Image: नासा के 'ब्लू गोस्ट' लूनर लैंडर ने चंद्रमा की यात्रा करते हुए पीछे मुड़कर पृथ्‍वी का वीडियो बनाया है. अपनी धरती संगमरमर के नीले गोले की तरह चमकती नजर आती है.

ब्लू मार्बल! चांद पर जा रहे NASA के Blue Ghost ने अंतरिक्ष से बनाया पृथ्‍वी का सबसे खूबसूरत वीडियो
Deepak Verma|Updated: Jan 27, 2025, 03:37 PM IST
Share

Earth From Space Photo: NASA और Firefly Aerospace ने मिलकर चांद की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है. उनका Blue Ghost Lunar Lander अब चंद्रमा की यात्रा पर है, और इस दौरान उसने एक खास नजारे को कैमरे में कैद किया है. यह लैंडर अपने सफर के दौरान पृथ्वी का एक शानदार वीडियो ने में कामयाब रहा. इस वीडियो में हमारी धरती नीले-सफेद संगमरमर के गोले जैसी नजर आ रही है. NASA ने इस वीडियो को भी 'ब्लू मार्बल' कहा है.

अंतरिक्ष से पृथ्‍वी का ऐसा शानदार नजारा पहली बार 1972 में दिखा था. जब NASA के Apollo 17 मिशन ने ओरिजिनल 'ब्लू मार्बल' इमेज खींची थी. 2002 में, NASA ने अपडेटेड वर्जन जारी किया जिसे 'Blue Marble: Next Generation' कहा गया.'

अंतरिक्ष से पृथ्वी की तस्वीर

Blue Ghost ने अपने सफर के दौरान पृथ्वी की एक तस्वीर ली, जो बेहद शानदार है. यह तस्वीर न सिर्फ हमें हमारे ग्रह की खूबसूरती दिखाती है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि हमारे वैज्ञानिक कितनी दूर तक पहुंच चुके हैं. इस तस्वीर को लेने के लिए लैंडर पर लगे हाई-टेक कैमरों का इस्तेमाल किया गया.


Blue Ghost लैंडर द्वारा ली गई फोटो (Image : NASA and Firefly Aerospace)

NASA के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह तस्वीर न सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाती है कि हमारा ग्रह कितना खास है. यह हमें अंतरिक्ष में हमारी जगह के बारे में सोचने पर मजबूर करती है.'

यह भी पढ़ें: पृथ्‍वी से 1.5 लाख KM दूर से आई चिड़ियों के चहकने की आवाज, घूमा वैज्ञानिकों का दिमाग

क्या है Blue Ghost मिशन?

Blue Ghost एक लैंडर है जिसे चंद्रमा पर उतरने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे Firefly Aerospace ने NASA के Commercial Lunar Payload Services (CLPS) प्रोग्राम के तहत डिजाइन किया है. इसका मुख्य मकसद चांद की सतह पर 10 NASA साइंस इन्वेस्टिगेशन्स को पहुंचाना है.

यह मिशन चांद की सतह पर वैज्ञानिक शोध को आगे बढ़ाने और भविष्य के मानव मिशन्स के लिए जरूरी डेटा जुटाने में अहम भूमिका निभाएगा. लैंडर का लक्ष्य 2 मार्च को चांद की सतह पर सफलतापूर्वक उतरना है.

यह भी पढ़ें: सुपरमैसिव ब्लैक होल से फूट पड़ा 946 अरब KM लंबा जेट, वैज्ञानिकों ने पहली बार लाइव देखा ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा

हालांकि, चांद पर उतरना कोई आसान काम नहीं है. पिछले कुछ सालों में कई प्राइवेट कंपनियों ने चंद्रमा पर लैंडिंग की कोशिश की है, लेकिन सभी सफल नहीं हो पाए हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}