trendingNow12694492
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

धरती पर उतरा UFO! आसमान में दिखी रहस्यमय नीली रोशनी, एलियन तो नहीं आ गए?

Blue Spiral In Sky: यूरोप में बीते दिनों रात के समय आसमान में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां पर आसमान में नीली चमचमाती रोशनी देखी गई.    

धरती पर उतरा UFO! आसमान में दिखी रहस्यमय नीली रोशनी, एलियन तो नहीं आ गए?
Shruti Kaul |Updated: Mar 26, 2025, 09:54 AM IST
Share

SpaceX Rocket: ब्रिटेन से पौलैंड तक  24 मार्च 2025 की रात एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां के आसमान में रात के अंधेरे में एक नीली रोशनी वाला स्पायरल देखा गया. आसमान में इस नजारे को देख हर कौई हैरान था. सबके मन में यही सवाल था कि आखिर अंधेरे में यह घूमती हुई रोशनी क्या है? 

ये भी पढ़ें- मरने के लिए छोड़ दिए जाते पोप फ्रांसिस, बंद करने वाले थे उनका इलाज, फिर कैसे जीते 'मौत से जंग'?

आसमान में चमचमाती नीली रोशनी 
बता दें कि आसमान में घूमती हुए नीली रोशनी की पहचान एलन मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से निकले जमे हुए कुछ धुएं के रूप में हुई, यह वायुमंडल में घूम रहा था और सनलाइट से रिफलेक्ट कर रहा था, जिससे यह धुआं चमचमाता दिख रहा था. इसकी जानकारी ब्रिटेने के मेट ऑफिस के अधिकारियों की ओर से दी गई.

फाल्कन 9 रॉकेट से है संबंधित
यूरोप के पूरे सोशल मीडिया पर आसमान में चमचमाती यह नीली रोशनी काफी वायरल हो रही है. डेनमार्क, जर्मनी और फ्रांस में इसको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल खड़ा होने लगा था. ब्रिटेन से पूर्वी यूरोप तक यह चमचमाती रोशनी काफी देर तक देखने को मिली. ब्रिटेन के मेट ऑफिस ने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र करते हुए बताया कि आसमान में यह चमचमाती रोशनी स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से संबंधित है. यह रॉकेट के जमे हुए धुएं के कारण हुआ है, जो सूरज की किरणों को रिफलैक्ट कर रहा है और स्पाइरल का आकार बना रहा है. 

ये भी पढ़ें- जल्द शुरु होगी कैलाश-मानसरोवर यात्रा? भारत-चीन ने की बातचीत, LAC समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ रॉकेट 
यह रॉकेट इस हफ्ते अमेरिका के फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ था, जो एलन मस्क के स्पेसएक्स फ्लीट का एक हिस्सा है. यह रॉकेट सरकारी पेलोड लेकर गया था. जब रॉकेट के ऊपरी चरण से जमे हुए ईधन को रिलीज किया गया तब इसने हाई अल्टीट्यूड पर सनलाइट पकड़ ली, जिससे यह चमकने लगा.

Read More
{}{}