SpaceX Rocket: ब्रिटेन से पौलैंड तक 24 मार्च 2025 की रात एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां के आसमान में रात के अंधेरे में एक नीली रोशनी वाला स्पायरल देखा गया. आसमान में इस नजारे को देख हर कौई हैरान था. सबके मन में यही सवाल था कि आखिर अंधेरे में यह घूमती हुई रोशनी क्या है?
आसमान में चमचमाती नीली रोशनी
बता दें कि आसमान में घूमती हुए नीली रोशनी की पहचान एलन मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से निकले जमे हुए कुछ धुएं के रूप में हुई, यह वायुमंडल में घूम रहा था और सनलाइट से रिफलेक्ट कर रहा था, जिससे यह धुआं चमचमाता दिख रहा था. इसकी जानकारी ब्रिटेने के मेट ऑफिस के अधिकारियों की ओर से दी गई.
A mesmerizing blue spiral appeared in the night sky in Europe caused by a SpaceX Falcon 9 rocket.
The phenomenon was likely caused by the rocket's "frozen exhaust plume... spinning in the atmosphere and reflecting the sunlight, causing it to appear as a spiral in the sky," the… pic.twitter.com/PlCtomUdsz
— AccuWeather (@accuweather) March 25, 2025
फाल्कन 9 रॉकेट से है संबंधित
यूरोप के पूरे सोशल मीडिया पर आसमान में चमचमाती यह नीली रोशनी काफी वायरल हो रही है. डेनमार्क, जर्मनी और फ्रांस में इसको लेकर लोगों के मन में काफी सवाल खड़ा होने लगा था. ब्रिटेन से पूर्वी यूरोप तक यह चमचमाती रोशनी काफी देर तक देखने को मिली. ब्रिटेन के मेट ऑफिस ने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र करते हुए बताया कि आसमान में यह चमचमाती रोशनी स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से संबंधित है. यह रॉकेट के जमे हुए धुएं के कारण हुआ है, जो सूरज की किरणों को रिफलैक्ट कर रहा है और स्पाइरल का आकार बना रहा है.
फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ रॉकेट
यह रॉकेट इस हफ्ते अमेरिका के फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ था, जो एलन मस्क के स्पेसएक्स फ्लीट का एक हिस्सा है. यह रॉकेट सरकारी पेलोड लेकर गया था. जब रॉकेट के ऊपरी चरण से जमे हुए ईधन को रिलीज किया गया तब इसने हाई अल्टीट्यूड पर सनलाइट पकड़ ली, जिससे यह चमकने लगा.