AX-4 Mission: भारत के अंतरिक्ष इतिहास में यह एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जहां एक इंडियन एयरफोर्स के अफसर पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर मानव अंतरिक्ष मिशन ( Human Space Mission ) में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( ISS ) पर रहने और काम करने के दौरान विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ओमेगा घड़ियां पहनेंगे. यह खास घड़ी उस परंपरा का हिस्सा है ह्यूमन स्पेस फ्लाइट के शुरुआती दिनों से चली आ रही है. इस मिशन के ऑर्गेनाइजर एक्सिओम स्पेस ( Axiom Space ) ने पुष्टि की है कि ओमेगा की प्रतिष्ठित घड़ियां एक्स-4 क्रू मेंबर्स के साथ होंगी.
एक्सिओम स्पेस ने साझेदारी के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'जैसा कि हम एक्स-4 को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, हम एक बार फिर ओमेगा की घड़ियों को शामिल करने के लिए तैयार हैं, जो स्पेस प्रोग्राम्स के शुरुआती दिनों की विरासत को जारी रखेगी, जिसमें 60 साल पहले नासा द्वारा प्रतिष्ठित स्पीडमास्टर घड़ी की उड़ान प्रमाणन ( Flight Certification ) भी शामिल है.'
यह सहयोग अंतरिक्ष इतिहास में ओमेगा के अहम किरदार को भी नुमाया करता है, जिसमें स्पीडमास्टर ने 1965 में सभी इंसानी मिशनों के लिए नासा की मंजूरी हासिल की थी. इन घड़ियों को स्पेस की एक्सट्रीम कंडीशन, माइक्रो ग्रेविटी से लेकर हाई टेम्परेचर में उतार-चढ़ाव को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
स्पीडमास्टर घड़ियों की खासियतें
अंतरिक्ष उड़ान के लिए काबिल होने के लिए उन्हें सख्त ट्रेनिंग दिया गया है. ये घड़ियां अत्यधिक तापमान वैक्यूम में काम कर सकती हैं. जंग से मुक्त रहती हैं. साथ ही, 40G पर झटके झेल सकती हैं और यहां तक कि 1.6 वायुमंडल के उच्च दबाव ( High Pressure ) में भी काम कर सकती हैं.
नासा और एक्सिओम एस्ट्रोनॉट्स के लिए पसंदीदा
एक्स-4 मिशन के लिए इंडियन एस्ट्रोनॉट शुक्ला समेत हर एक अंतरिक्ष यात्री को दो ओमेगा स्पीडमास्टर घड़ियां दी जाएंगी. एक्स-33 स्काईवॉकर, जिसे स्पेसशिप में पहना जाएगा और मैनुअल-वाइंडिंग स्पीडमास्टर प्रोफेशनल मूनवॉच, जो नासा और एक्सिओम एस्ट्रोनॉट्स दोनों के लिए अतिरिक्त गतिविधियों (ईवीए) के लिए पसंदीदा विकल्प बनी हुई है.
एक्स-4 मिशन में 60 प्रयोग शामिल होंगे
एक्स-4 मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए एक नया अध्याय लिखेगा, क्योंकि हर एक देश को चार दशकों के बाद आई.एस.एस. में अपना पहला गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड एस्ट्रोनॉट भेज रहा है. इस मिशन में करीब 60 वैज्ञानिक प्रयोग शामिल होंगे और यह अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं स्पेस रिसर्च में एक मील का पत्थर साबित होगा.
ओमेगा की मशहूर घड़ियों से अपने अंतरिक्ष यात्रियों को सुसज्जित करके, एक्सिओम स्पेस न केवल पिछले खोजकर्ताओं की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि पृथ्वी के वायुमंडल से परे जाने वाली अगली पीढ़ी के लिए सटीकता और विश्वसनीयता भी सुनिश्चित करता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.