Axiom Space Mission: भारतीय वायुसेना के पायलट और ISRO के नए अंतरक्षि यात्री शुभांशू शुक्ला जल्द अपनी अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना होने वाला हैं. बता दें कि Ax-04 मिशन की लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है. इसकी जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की ओर से दी गई है.
जारी हुई मिशन लॉन्च की तारीख
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 'X' पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया,' भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले Axiom-4 मिशन की लॉन्च तारीख अब 19 जून 2025 के लिए फिर से निर्धारित की गई है. साथ ही SpaceX टीम ने पुष्टि की है कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया है.'
Update on Axiom-4 Mission to ISS
Launch date of the Axiom-4 mission carrying Indian astronaut Shubhanshu Shukla to the International Space Station is, as of now, rescheduled for June 19, 2025.
Also, Space X team has confirmed that all the issues, that led to earlier…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) June 14, 2025
सिंह ने कहा कि आगे का कोई भी अपडेट समय के अनुसार साझा किया जाएगा.
शुभांशु शुक्ला जाएंगे ISS
भारत के लिए Axiom-4 मिशन काफी अहम है, क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के रूप में पहला भारतीय अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएगा. 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला लखनऊ में जन्मे हैं. उन्हें जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला. उन्हें 2000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल है. वह सुखोई-30 MK 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और AAN-32 जैसे फाइटर जेट्स को उड़ा चुके हैं.
स्थगित हुआ था मिशन
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लिए भी मिशन महत्वपूर्ण होगा. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे. 11 जून 2025 को मिशन कुछ तकनीकी परेशानी के कारण स्थगित करना पड़ा. चौथी बार ऐसा हुआ कि मिशन लॉन्च करने की तारीख बदली गई. 11 जून को मिशन स्थगित करने की घोषणा करते हुए इसरो ने जानकारी दी कि लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान प्रोपल्शन बे में LOX रिसाव का पता चला था. 13 जून को ISRO प्रमुख वी नारायणन ने एक बयान में कहा,' ISRO, NASA, Axiom Space और SpaceX के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के ज्वेज्दा मॉड्यूल में देखी गई समस्या को जिम्मेदारी के साथ हल करने के लिए काम कर रहा है, जिसके कारण Axiom-4 मिशन में देरी हुई.' फिलहाल मिशन लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. हर भारतीय इस मिशन की सफल लॉन्चिंग का इंतजार कर रहा है. ( इनपुट- IANS)