International Space Station: एक अमेरिकी फोटोग्राफर ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ऐसी तस्वीर ली है जिसे देखकर दुनिया कह रही है 'WOW'. दरअसल ये तस्वीर तब की है जब ISS सूर्य के सामने से गुजर रहा है और उसी समय सूरज से तेज सोलर फ्लेयर्स निकल रही हैं. यह तस्वीर अमेरिका के एरिजोना राज्य में सोनोरन रेगिस्तान के बीच ली गई है.
बेहद खूबसूरत है तस्वीर
मशहूर फोटोग्राफर एंड्रयू सूरज और चांद की ऐसी ही डिटेल्ड और खूबसूरत तस्वीरें लेने के लिए फेमस हैं. उन्होंने बताया कि तस्वीर उनके अब तक के पसंदीदा शॉट्स में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में एक साथ 2 घटनाएं कैद हुईं जो आसानी से देखने को नहीं मिलती. इस तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि इसमें ISS का सूरज के सामने से गुजरना और ठीक उसी समय शक्तिशाली सौर ज्वाला का फूटना.
खास तस्वीर के लिए खास नाम
एंड्रयू मैकार्थी ने इस तस्वीर को नाम दिया है Kardashev Dreams, दरअसल ये नाम उन्होंने सोवियत खगोलशास्त्री निकोलाई कार्दाशेव को समर्पित किया है. आपको बता दें कि यहीं वह व्यक्ति थे जिन्होंने यह पैमाना बनाया था जिससे यह मापा जा सके कि कोई भी सभ्यता कितनी विकसित हुई है.
कहां देख सकते हैं तस्वीर?
इस अद्भुत तस्वीर को एंड्रयू ने इंस्टाग्राम(@cosmic_background)पर 20 जून को पोस्ट किया था. इस तस्वीर के Caption में उन्होंने लिखा, ISS के ट्रांजिट का इंतजार कर रहा था, तभी एक सनस्पॉट में फ्लेयर फूट पड़ा और ये जिंदगी का सबसे यादगार शॉट मिल गया. आगे उन्होंने यह भी कहा कि यह अब तक की मेरी सबसे डिटेल्ड सोलर ट्रांजिट फोटो है. इससे हमें ये पता चलता है कि सूर्य के आगे स्पेस की सबसे बड़ी तकनीक भी कितनी छोटी और मामूली दिखाई देती है.