trendingNow12619366
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

ब्रह्मांड के बकासुर हैं ब्लैक होल! टाइम-लैप्स तस्वीरों में राक्षसी व्यवहार के सबूत देखकर वैज्ञानिक भी चौंके

M87 Galaxy Black Hole Image: वैज्ञानिकों ने सबसे पहले जिस सुपरैसिव ब्लैक होल का फोटो लिया था, टाइम-लैप्स विजुअल्स में उसकी राक्षसी भोजन प्रक्रियाओं का पता चलता है.

ब्रह्मांड के बकासुर हैं ब्लैक होल! टाइम-लैप्स तस्वीरों में राक्षसी व्यवहार के सबूत देखकर वैज्ञानिक भी चौंके
Deepak Verma|Updated: Jan 27, 2025, 04:38 PM IST
Share

Black Hole News: वैज्ञानिकों ने सबसे पहले जिस ब्लैक होल की तस्वीर ली थी, वह मेसियर 87 (M87) गैलेक्सी के केंद्र में स्थित है. यह आकाशगंगा पृथ्वी से 55 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर है. इसके केंद्र में मौजूद सुपरमैसिव ब्लैक होल को M87* लिखते हैं. यह अपने 'खाने की आदतों' के चलते वैज्ञानिकों को रोमांचित कर रहा है. इस ब्लैक होल के आसपास के प्लाज्मा और मैटर के प्रवाह में अशांति (turbulence) देखी गई है. टाइम-लैप्स तस्वीरों ने इस ब्लैक होल के घूर्णन अक्ष (rotation axis) और उसके आसपास के प्लाज्मा की गतिशीलता को समझाया है.

M87*: सूर्य से कई अरब गुना बड़ा ब्लैक होल

M87* का द्रव्यमान हमारे सूरज के 6.5 बिलियन गुना के बराबर है. यह ब्लैक होल अपने इवेंट होराइजन (event horizon) के आसपास अत्यधिक गर्म गैस या प्लाज्मा के घूमने के कारण जाना जाता है. 2017 और 2018 में Event Horizon Telescope (EHT) द्वारा ली गई तस्वीरों ने इस ब्लैक होल की गतिशीलता को समझने में मदद की. इन तस्वीरों के आधार पर, वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन का उपयोग करके M87* के आसपास के प्लाज्मा की संरचना और उसके व्यवहार का एनालिसिस किया.

ब्लू मार्बल! चांद पर जा रहे NASA के Blue Ghost ने अंतरिक्ष से बनाया पृथ्‍वी का सबसे खूबसूरत वीडियो

EHT टीम के सदस्य और Max Planck Institute for Radio Astronomy (MPIfR) के शोधकर्ता एडुआर्डो रोस ने कहा, '2018 की ऑब्जर्वेशन्स और 2017 के डेटा ने M87* के एक्रेशन फ्लो (accretion flow) की एक माइक्रो इमेज पेश की है. यह स्टडी इवेंट होराइजन के पास प्लाज्मा संरचनाओं के बदलते स्वरूप को दर्शाती है, जो ब्लैक होल के पर्यावरण को नियंत्रित करने वाले तंत्र के बारे में संकेत देता है.' टीम की रिसर्च 22 जनवरी को Astronomy & Astrophysics जर्नल में छपी है.

2017 और 2018 की तस्वीरों में अंतर

2017 में EHT द्वारा ली गई M87* की पहली तस्वीर ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं. यह तस्वीर एक चमकदार सुनहरे रिंग की तरह दिखती थी, जो ब्लैक होल के इवेंट होराइजन के आसपास प्रकाश की गति के करीब घूमते प्लाज्मा को दर्शाती थी. यह तस्वीर अल्बर्ट आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता सिद्धांत (General Relativity) के साथ मेल खाती थी, जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया.


(बाईं ओर) EHT द्वारा ली गईं M87* की तस्वीरें. (बीच में) अलग-अलग समय पर सिमुलेशंस की तस्वीरें. (दाईं ओर) उसी सिमुलेशंस के स्नैपशॉट लेकिन ब्लर किए हुए ताकि EHT के रेजोल्यूशन से मैच हो सकें. (Image credit: Hung-Vi Pu (The Event Horizon Telescope Collaboration, 2025, Astronomy & Astrophysics))

2018 की तस्वीरों में इस रिंग का सबसे चमकीला हिस्सा 30 डिग्री काउंटरक्लॉकवाइज (counterclockwise) खिसक गया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बदलाव M87* के आसपास के प्लाज्मा रिंग में अशांति के कारण हुआ.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में खोजी दैत्याकार गैलेक्सी, इसके प्लाज्मा जेट्स ही हमारी आकाशगंगा से 32 गुना बड़े!

ब्लैक होल कैसे भोजने करता है?

जब एक ब्लैक होल को उसके आसपास के एक्रेशन डिस्क (accretion disk) से मैटर मिलता है, तो यह मैटर या तो ब्लैक होल के घूर्णन की दिशा में अंदर की ओर सर्पिल (spiral) करता है, या फिर उसकी विपरीत दिशा में.

M87* के मामले में, 2017 और 2018 की तस्वीरों के बीच के बदलाव से पता चलता है कि गैस ब्लैक होल के घूर्णन के उल्टी दिशा में अंदर की ओर बह रही है. 2023 में Global Millimeter VLBI Array (GMVA) द्वारा M87* की छाया (shadow) की ऑब्जर्वेशन्स ने इस ब्लैक होल के बारे में और जानकारी दी.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}