trendingNow12682278
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

VIDEO: साथियों को देख खुशी से झूम उठीं सुनीता, करने लगी डांस, स्पेस से आया जश्न का वीडियो

NASA Crew-10: अंतरिक्ष में पिछले 9 महीने से फंसे  सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर वापसी करने जा रहे हैं. उनको लेने के लिए NASA का क्रू-10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है.        

VIDEO: साथियों को देख खुशी से झूम उठीं सुनीता, करने लगी डांस, स्पेस से आया जश्न का वीडियो
Shruti Kaul |Updated: Mar 16, 2025, 01:28 PM IST
Share

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9-10 महीनों से अंतरिक्ष में ही फंसे हैं. वहीं अब जल्द ही उनके वापस धरती पर आने की तैयारी तेज हो गई है. बता दें कि NASA का क्रू-10 ( Crew-10) मिशन इसके लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है. 

ये भी पढ़ें- 10 दिन तक बिस्तर पर लेटकर करें आराम, होगी मेहमान नवाजी, बदले में मिलेंगे लाखों रुपये, एजेंसी का अनोखा ऑफर

जल्द वापस आएंगी सुनीता 
बता दें कि क्रू-10 मिशन को NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के द्वारा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर लॉन्च किया गया है.

इसमें 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जिसमें 2 अमेरिका, रूस और जापान के अंतरिक्ष यात्री सवार हैं. क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री डॉकिंग की प्रक्रिया सफल होने और हैच खुलने के बाद सभी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर से मिले.सभी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात कर गले मिलते हुए नजर आए. इसका एक वीडियो सामने आया है.  

   माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले हफ्ते फ्लोरिडा के तट के पास जलक्षेत्र में उतारा जाएगा. 

मस्क को मिली जिम्मेदारी 
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को इसकी जिम्मेदारी दी है. मस्क की कंपनी SpaceX ने इसपर काम भी शुरु किया, हालांकि को 15 मार्च 2025 को तकनीकी कारणों से क्रू-10 की लॉन्चिंग टाल दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- टेस्ला की गाड़ी पर शख्स ने बनाया हिंदू धर्म का ये निशान, भड़के एलन मस्क ने किया कमेंट 

रवाना हुआ दल 
बता दें कि सुनीता और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए NASA के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में NASA से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. ये दोनों मिलिट्री पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी स्पेस के लिए रवाना हुए हैं और दोनों एविएशन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं. ये चारों लोग सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले 6 महीने स्पेस स्टेशन में बिताएंगे. इसे सामान्य अवधि माना जाता है. 

 

 

Read More
{}{}