Sunita Williams: अंतरिक्ष में लगभग पिछले 10 महीने से अंतरिक्ष में रह रहे हैं. वहीं उनके धरती पर वारस लौटने की तारीख तय की जा रही है, हालांकि लंबे समय तक अंतरिक्ष में अपना समय बिताने के कारण उनके शरीर को इसके कुछ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. खासतौर पर उन्हें वापस जमीन में चलने में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- उम्र के आखिरी पड़ाव में लिव इन में रह रहे दादा-दादी, देश में बढ़ रहा दिलचस्प ट्रेंड
चलने में होगी दिक्कत
'NASA' के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने 'न्यूजनेशन प्राइम' के साथ अपनी बातचीत में बताया कि अंतरिक्ष में वजन न होने के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय तक धरती में चलना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप संतुलन नहीं बना पाते हैं. उन्होंने कहा कि जो अंतरिक्ष यात्र लंबे समय तक स्पेस में रहते हैं धरती पर लौटने के बादवे बेबी फीट विकसित करते हैं यानी वे अपने पैरों के तलवों पर चलने के लिए जुड़े रहने वाले कॉलस को खो देते हैं. चियाओ ने कहा,' आप पैरों की त्वचा का मोटा हिस्सा खो देते हैं. ऐसे में जब आप वापस आते हैं तो आपके पास बेबी फीट जैसी होती है.' चियाओ ने यह भी कहा कि यह चिंता की बात नहीं है क्योंकि पैर के कॉलस जल्दी से वापस आ जाते हैं.'
विकसित हो जाते हैं बेबी फीट
चियाओ ने 2000 के दशक की शुरुआत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभाली थी. ऐसे में उन्हें पता है कि वहां रहने और फिर घर वापस आने का क्या एहसास होता है. वह कहते हैं कि अंतरिक्ष यात्री घर वापस आने के बाद बेबी फीट के अलावा, चक्कर आना और मतली जैसी 2 अन्य समस्याओं का सामना करते हैं. चियाओ ने अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस आने को फ्लू जैसा बताया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद सामान्य होने में कुछ हफ्ते लगते हैं. चियाओ का समर्थन करते हुए टेरी वर्ट्स नाम के एक अन्य अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि वह अंतरिक्ष से लौटकर बेहद भारी महसूस करते थे और उन्हें बेहद चक्कर आता था.
कब लौटेंगे विलियम्स औप बुच विलमोर
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर लंबे समय से स्पेस में हैं. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स दोनों की सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. दोनों की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर अबतक कोई तारीख सामने नहीं आई है, जिससे ये समस्या और भी बढ़ रही है. वहीं इस मामले ने राजनीतिक एंगल भी ले लिया है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क ने बाइडेन प्रशासन पर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया है.