trendingNow12605599
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

करोड़ों तारे, सूर्य से बड़े हैं सारे! NASA के हबल टेलीस्कोप ने खींचा एंड्रोमेडा गैलेक्सी का सबसे बड़ा फोटो

Hubble Image of Andromeda Galaxy: NASA ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से 10 साल के अंतराल पर ली गई तस्वीरों से एंड्रोमेडा गैलेक्सी का सबसे बड़ा फोटोमोजैक तैयार किया है.

करोड़ों तारे, सूर्य से बड़े हैं सारे! NASA के हबल टेलीस्कोप ने खींचा एंड्रोमेडा गैलेक्सी का सबसे बड़ा फोटो
Deepak Verma|Updated: Jan 17, 2025, 07:24 PM IST
Share

Andromeda Galaxy Real Image: नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की टीम ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने हमारी पड़ोसी, एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Messier 31) का अब तक का सबसे बड़ा और विस्तृत पैनोरमिक व्यू तैयार किया है. यह फोटोमोजैक 10 सालों की मेहनत, 600 तस्वीरों, और 200 मिलियन सितारों के ऑब्जर्वेशंस से तैयार हुआ है. इसमें 2.5 बिलियन पिक्सल्स हैं. यह हबल के इतिहास के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.

एंड्रोमेडा: हमारी पड़ोसी गैलेक्सी

एंड्रोमेडा, हमारी मिल्की वे के सबसे करीब मौजूद गैलेक्सी है. यह इतनी नजदीक, विशाल और चमकीली है कि साफ रात में इसे नंगी आंखों से देखा जा सकता है. लगभग 100 साल पहले एडविन हबल ने पाया कि यह गैलेक्सी हमारे मिल्की वे से बाहर, लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. इससे पहले माना जाता था कि पूरा ब्रह्मांड केवल मिल्की वे में ही समाया हुआ है. एडविन हबल की इस खोज ने ब्रह्मांड की हमारी समझ को बदल दिया.

एंड्रोमेडा का सबसे बड़ा फोटो

हबल के फास्ट इमेजिंग इंस्ट्रूमेंट्स ने इमेजिंग उपकरणों ने एंड्रोमेडा के 200 मिलियन से अधिक सितारों को देखा, जिनमें केवल वे सितारे शामिल हैं जो हमारे सूर्य से अधिक चमकीले हैं. लेकिन यह केवल सतह का हिस्सा है, क्योंकि एंड्रोमेडा में 1 ट्रिलियन से अधिक सितारे हैं.

एंड्रोमेडा का यह फोटोमोजैक तैयार करना हबल टीम के लिए एक विशाल चुनौती थी, क्योंकि एंड्रोमेडा गैलेक्सी उन गैलेक्सियों से काफी बड़ी है जिन्हें हबल आमतौर पर देखता है. इसे पूरा करने में 1,000 से अधिक हबल ऑर्बिट्स और एक दशक का समय लगा.


यह हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा फोटोमोजैक है. (Credit: NASA's Goddard Space Flight Center)

क्यों इतनी खास है एंड्रोमेडा?

एंड्रोमेडा गैलेक्सी की स्टडी से हमें हमारी मिल्की वे को समझने का मौका मिलता है. चूंकि हम खुद मिल्की वे के भीतर मौजूद हैं, उसकी पूरी संरचना को समझना चुनौतीपूर्ण है. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के बेन विलियम्स के मुताबिक, 'हबल हमें एंड्रोमेडा के पूरे डिस्क पर बड़े पैमाने पर हो रही प्रक्रियाओं को बेहद विस्तार से देखने में सक्षम बनाता है. किसी अन्य गैलेक्सी के लिए यह संभव नहीं है.'

एंड्रोमेडा गैलेक्सी की कुल संरचना लगभग 77 डिग्री झुकी हुई है, जिससे हमें इसकी डिस्क लगभग किनारे से दिखाई देती है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}