Space Mysteries: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अंतरिक्ष में कई बड़ी खोजें की हैं जो सभी के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हुई हैं. जरा सोचिए, अगर हम आपसे कहें कि अंतरिक्ष में एक ऐसी ग्रह है जो डायमंड से भरा है तो क्या आप यकीन करेंगे? NASA के James Webb Telescope ने ऐसा ग्रह खोजा है जो हीरों से भरा हो सकता है. यह ग्रह धरती से 5 गुना बड़ा है.
क्या है ग्रह का नाम?
इस ग्रह का नाम 55 कैंक्री-ई है और यह Super Earth की कैटेगरी में आता है. ऐसा माना जा रहा है कि इसका ज्यादातकर हिस्सा हीरे और ग्रेफाइट जैसी कार्बन की चीजों से बना है. NASA के मुबातिक 55 Cancri-E का वातावरण धरती से अलग है. इसके अलावा वैज्ञानिकों ने इसके चारों ओर एक खास तरह का वातावरण होने के भी संकेत मिले हैं.
कितना है इस ग्रह का तापमान?
रिपोर्ट्स के अनुसार यह ग्रह अपने तारे के बहुत ही करीब है जिस कारण से इसका तापमान बहुत ज्यादा है. 55 Cancri-E अपने तारे का एक चक्कर सिर्फ 17 घंटे में पूरा कर लेता है. इसी वजह से इसका तापमान 2400 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. साथ ही आपको बता दें कि यह धरती से 41 लाइट ईयर की दूरी पर है.
क्या यहां जीवन संभव है?
बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण ये पिघले हुए लावा की तरह लगता है जो जीवन को नामुमकिन बनाता है. हालांकि हाल ही में कार्बन-आधारित ग्रहों की खोज ने भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगा दी हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह का और गहराई से रिसर्च करने पर भविष्य में इसके तत्वों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
FAQ
Q1. कौन सा है हीरों से भरा ग्रह?
Ans: नासा ने 55 कैंक्री-ई नाम के एक ग्रह की खोज की है जो हीरों से भरा हो सकता है.
Q2. कितना है इस ग्रह का तापमान?
Ans: यह ग्रह अपने तारे के बेहद नजदीक है जिस वजह से इसका तापमान 2400 डिग्री तक चला जाता है.
Q3. क्या यहां इंसान रह सकते हैं?
Ans: नहीं, इसके तापमान ने इसे पिघले हुए लावा जैसा बना दिया है और यहां जीवन की संभावना नहीं है.