trendingNow12839656
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

NASA की जेम्स वेब टेलीस्कोप का कमाल...पहली बार दिखाई इस नीले ग्रह के 5 चंद्रमा की तस्वीर

James Webb Telescope: नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने यूरेनस और इसके 5 चंद्रमा की पहली बार बहुत ही साफ तस्वीरें खींची हैं. यह ग्रह 98 डिग्री तक झुका हुआ है जिस कारण यहां दशकों तक मौसम नहीं बदलता.   

NASA की जेम्स वेब टेलीस्कोप का कमाल...पहली बार दिखाई इस नीले ग्रह के 5 चंद्रमा की तस्वीर
Shubham Pandey|Updated: Jul 14, 2025, 02:27 PM IST
Share

Uranus Planet: हर ग्रह के अपने-अपने चंद्रमा होते हैं, ऐसे ही यूरेनस जिसे अरुण ग्रह के नाम से भी जाना जाता है, इसके 5 चंद्रमा हैं. नासा से पहली बार सौरमंडल के इस 7वें ग्रह की सबसे चमकदार और साफ तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों को 26 मार्च 2025 को यूरोपीय स्पेस एजेंसी(ESA)और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी(CSA)ने मिलकर खींची है.

98 डिग्री का कोण
98 डिग्री पर झुके होने के कारण इस ग्रह पर दशकों तक मौसम अपने चरम पर रहता है. इंफ्रारेड तकनीक से इसके छल्ले और तूफान को देखा गया है. यह खोज एक्स्पोप्लैनेट्स और बर्फीले ग्रहों की खोज करने में मदद करेगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरेनस ग्रह अपनी बर्फीली संरचना और बगल में झुके कोण के लिए जाना जाता है. तस्वीर में यह ग्रह नीले रंग का दिखाई देता है. इसके 5 प्रमुख मून्स हैं मिरांडा, एरियल, उमब्रियल, टिटानिया और ओबेरोन. 

इतिहास में पहली बार
यह पहली बार है जब James Webb ने यूरेनस के चंद्रमाओं की साफ तस्वीरें ली हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धरती से काफी दूर है, लिहाजा इसकी चमक की कमी के कारण इसे विस्तार से देख पाना चुनौतियों से भर था. टेलीस्कोप की इंफ्रारेड तकनीक की मदद से यूरेनस के तूफान और बादल जैसी दूसरी विशेषताओं को दिखाया गया. 

2028 में बदलेगा मौसम
आपको बता दें कि इससे पहले 1986 में वॉयेजर 2 मिशन ने यूरेनस की सबसे साफ तस्वीरें ली थीं. लेकिन अब James Webb Telescope ने और भी अधिक साफ तस्वीरें भेजी हैं जो यूरेनस के विकास के बारे में और जानकारी दे सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये तस्वीरें 2028 में यूरेनस के अगले सौरमंडलीय सोलस्टाइस से पहले बदलते मौसम का अध्ययन करने में मदद करेंगे.

Read More
{}{}