trendingNow12612641
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

मंगल ग्रह पर करोड़ों साल पहले पानी में लहरें उठा करती थीं! NASA के रोवर ने खोजे हैरान करने वाले सबूत

NASA Curiosity Rover On Mars: मंगल ग्रह पर मौजूद नासा के रोवर ने लहरों के प्राचीन निशान खोजे हैं. इनसे पता चलता है कि प्राचीन मंगल पर पानी बर्फ से ढका हुआ नहीं था.

मंगल ग्रह पर करोड़ों साल पहले पानी में लहरें उठा करती थीं! NASA के रोवर ने खोजे हैरान करने वाले सबूत
Deepak Verma|Updated: Jan 22, 2025, 08:20 PM IST
Share

Science News in Hindi: NASA के Curiosity रोवर ने मंगल ग्रह पर 3.7 बिलियन साल पहले मौजूद तरल पानी के संभावित सबूत खोजे हैं. वैज्ञानिकों ने मंगल की सतह पर छोटे उतार-चढ़ाव (लहरें) देखे हैं, जो पृथ्वी पर रेतीले झीलों के तल में दिखने वाली छोटी-छोटी लहरों जैसे हैं. यह खोज इस ओर इशारा करती है कि मंगल पर कभी खुले में पानी के सिस्टम रहे होंगे.

रोवर की नई खोज: तरल पानी के निशान

मंगल पर लहरों के सबूतों से जुड़ी स्टडी Science Advances जर्नल में छपी है. स्टडी के लेखक कैलटेक के वैज्ञानिक जॉन ग्रोटज़िंगर और माइकल लैम्ब हैं. उन्होंने पाया कि ये तरंगें मंगल पर सूखे जल निकायों की सतह पर बची हुई हैं.

ये तरंगें पृथ्वी के समुद्र तटों और झीलों में देखी जाने वाली लहरों जैसी हैं, जो पानी के हवा द्वारा प्रवाहित होने पर बनती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह दिखाता है कि मंगल पर पानी बर्फ में जमे होने के बजाय तरल रूप में था और खुली हवा के संपर्क में था.


NASA के Curiosity रोवर द्वारा ली गईं तस्वीरें (Mondro et al., Science Advances, 2025)

उथली झील में भरा था पानी

गेल क्रेटर में मिले इन सबूतों का एनालिसिस बताता है कि वे 3.7 बिलियन साल पहले बनी थीं. इसका मतलब है कि उस समय मंगल का वातावरण आज की तुलना में अधिक गर्म और सघन था, जो खुले पानी को बनाए रखने के लिए पर्याप्त था.

गजब हो गया! मर चुकी गैलेक्सी से आया रहस्यमय रेडियो सिग्नल, वैज्ञानिकों के होश उड़े

कंप्यूटर मॉडलिंग के जरिए वैज्ञानिक यह अनुमान लगाने में सक्षम हुए कि यह झील उथली थी, लगभग 2 मीटर से भी कम गहरी. तरंगों की ऊंचाई 6 मिमी थी और उनके बीच की दूरी 4-5 सेमी थी, जो झील की गहराई का संकेत देती है.

NASA के Opportunity Rover ने भी मंगल पर तरंगों के प्रमाण पाए थे, लेकिन उस समय यह स्पष्ट नहीं था कि वे तरल या बर्फीले पानी से संबंधित थीं.

पृथ्‍वी को खा जाए सूरज, वैसे ही अपने ग्रह को लील रहा तारा! NASA के 'शिकारी' ने खोजा

मंगल: पृथ्‍वी का 'सिस्टर प्लैनेट'

मंगल, सौरमंडल का चौथा ग्रह और आकार में दूसरा सबसे छोटा ग्रह है. इसका लाल रंग इसकी सतह पर मौजूद लौह ऑक्साइड के कारण है. यह पृथ्‍वी से काफी मिलता-जुलता ग्रह है. यहां से घाटियां, ज्वालामुखी, और सूखी नदी की धाराओं के सबूत मिले हैं.

हालांकि, पृथ्वी के विपरीत, मंगल की सतह ठंडी और शुष्क है, इसके ध्रुवीय टोपी मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड बर्फ से बनी हैं, और इसका वातावरण सांस लेने योग्य नहीं है.

ब्रह्मांड उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा, स्पीड पर वैज्ञानिकों में माथाफोड़!

Curiosity Rover: मंगल पर NASA का योद्धा

NASA ने 2011 में Curiosity Rover को मंगल पर भेजा था. यह 2012 में मंगल पर पहुंचा और तब से गेल क्रेटर (Gale Crater) के आसपास के इलाके का एनालिसिस कर रहा है. इसका मकसद मंगल की जलवायु और जियोसाइंस की स्टडी करना है.

रोवर को यह भी पता लगाना है कि क्या यह क्षेत्र कभी आदिम जीवन का समर्थन कर सकता था. Curiosity में कई उपकरण लगे हैं, जैसे कि मिट्टी के नमूने जुटाने करने के लिए ड्रिल, कैमरे, और वायुमंडलीय नमूनों का एनालिसिस करने वाले इंस्ट्रूमेंट.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}