trendingNow12825876
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

वापस लौटी तो बनूंनी टीचर...कौन हैं एलिसा कार्सन? जो बनेंगी मंगल पर कदम रखने वाली पहली इंसान

NASA Mars Mission: मंगल ग्रह पर जाने वाला पहला इंसान कौन होगा? यह सवाल हमेशा से ही लोगों में चर्चा का विषय रहा है. आपको बता दें कि अब इसका जवाब मिल चुका है कि मंगल ग्रह पर जाने वाला पहला इंसान कौन होगा?  

वापस लौटी तो बनूंनी टीचर...कौन हैं एलिसा कार्सन? जो बनेंगी मंगल पर कदम रखने वाली पहली इंसान
Shubham Pandey|Updated: Jul 07, 2025, 05:55 AM IST
Share

Mars Planet: नासा 2030 तक मंगल पर इंसानों को भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए उन्होंने एलिसा कार्सन, जो एक अमेरिकी हैं और खगोल विज्ञान की स्टूडेंट हैं. Alyssa Carson NASA ने मंगल मिशन का हिस्सा बनकर Mars पर जाने के लिए तैयारी कर रही हैं. आइए जानते हैं कि Alyssa Carson कौन हैं जिसे नासा ने इतने बड़े मिशन के लिए चुना है.

कौन हैं एलिसा कार्सन?
10 मार्च 2001 को एलिसा कार्सन का जन्म हैमंड(अमेरिका)में हुआ था. PHD की छात्रा कार्सन बचपन से ही अंतरिक्ष में बहुत दिलचस्पी रखती हैं. एलिसा ने काफी कम उम्र से ही नासा के कैंपों में हिस्सा लेना शुरु कर दिया था. साथ ही यह NASA के सभी विजिटर सेंटर्स का दौरा कर चुकी हैं.

कहां से की पढ़ाई?
एलिसा ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा बैटन रूज इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने 2023 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एस्ट्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की. इस समय कार्सन अर्कांसस यूनिवर्सिटी से Space and Planetary Science में PHD कर रही हैं. 

कम उम्र में बड़ा कीर्तिमान
महज 7 साल की उम्र में, जो बच्चों के खेलने-कूदने के दिन होते हैं, एलिसा ने अलबामा में अपने पहले नासा स्पेस कैंप में हिस्सा लिया था. वह इतने पर नहीं रुकीं और इसके बाद उन्होंने 6 और स्पेस कैंप्स में भाग लिया जिसमें कनाडा और तुर्की से शिविर भी शामिल हैं. आपको बता दें कि NASA के हर अंतरिक्ष शिविर में भाग लेने वाली एलिसा कार्सन दुनिया की पहली छात्रा हैं. 

18 की उम्र में बनी पायलट
जब एलिसा 16 साल की थीं तब उन्होंने PoSSUM स्पेस अकादमी (प्रोजेक्ट पोलर सबऑर्बिटल साइंस इन अपर मेसोस्फीयर)में भाग लिया जो स्पेस साइंस की दुनिया का एक विकसित प्रशिक्षण प्रोग्राम है. सबसे हैरत करने वाली बात है कि सिर्फ 18 साल की उम्र में ही कार्सन ने पायलय का लाइसेंस हासिल कर लिया था. साथ ही उन्होंने जल में बचाव, उच्च गुरुत्वाकर्षण (G-Force) प्रशिक्षण, माइक्रोग्रैविटी उड़ानें, स्कूबा डाइविंग, और डीकंप्रेशन जैसे प्रशिक्षण भी पूरे किए हैं. 

बनना चाहती हैं टीचर
एलिसा कार्सन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह मंगल ग्रह से सही सलामत लौटती हैं तो वह टीचर या तो राष्ट्रपति बनना चाहेंगी. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कार्सन अपना मिशन पूरा करके धरती पर सुरक्षित वापस लौटें.  एलिसा का कहना है कि वह बचपन से जानती हैं कि जहां वह जा रही हैं वहां से शायद ही लौटना संभव हो. हालांकि NASA ने इसपर अभी तक स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया है.

Read More
{}{}