Rock On Mars: स्पेस एजेंसी NASA के पर्सीवरेंस रोवर को मंगल ग्रह पर एक अजीब चीज दिखी है. धरती पर जब वैज्ञानिकों ने इसकी तस्वीर देखी तो वे हैरान रह गए. वैज्ञानिकों को दिखी यह चीज मकड़ी के अंडों के गुच्छे जैसा दिखने वाला एक पत्थर है. यह विचित्र पत्थर जेजेरो क्रेटर के किनारे स्थित विच हेजल हिल की ढलानों पर मिला है. ये चट्टान लाल रेत की हल्की धूल में ढकी है.
ये भी पढ़ें- 7 साल पहले बस हादसे में घायल हुई महिला, अब इंश्योरेंस कंपनी देगी 29 लाख का जुर्माना
पत्थर का रहस्य
पर्सीवरेंस टीम की ओर से इस पत्थर का नाम 'सेंट पॉल्स' रखा गया है. यह एक फ्लोट रॉक है यानी ये जिस जगह पर मिला है वहीं पर यह बना भी है. NASA के मुताबिक इसका पता नहीं लग पाया है कि आखिर इसे कहां बनाया गया था, जिसके चलते इस अजीब ढांचे को समझने वाले सुराग गायब हैं.
चट्टानों से बना है पत्थर?
NASA के मुताबिक यह पत्थर तब बना होगा जब उल्कापिंड से टकराया हो और चट्टानें भाप बनते हुए छोटे-छोटे दानों में जम गईं. अगर यह थ्योरी सच साबित होती है तो अर्थ होगा कि यह पत्थर अपनी मौजूदा जगह से काफी दूर आया होगा, जिससे पता लगाया जा सकता है कि उल्कापिंड किसी सामान को मंगल पर इधर-उधर ले जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 17 साल में 14 सरकारें, नेपाल के लोग अब राजा साहब की वापसी क्यों चाहते हैं?
मंगल में बदलाव का अंदाजा
दूसरी थ्योरी यह भी मानी जा रही है कि यह पत्थर हेजल हिल से लुढ़कते हुए नीचे आया होगा. अगर ये बात सच साबित होती है तो इसका संबंध हिल की कुछ गहरी परतों से हो सकता है. अंतरिक्ष से हिल की परतें गहरी काली दिखती हैं. NASA के मुताबिक इस पत्थर से मंगल में होने वाले बदलावों का पता लग सकता है. अगर यह पत्थर हिल की परतों से आया है तो यह ज्वालामुखी से जुड़ी गतिविधियों, कुछ पुराने उल्कापिंड की टक्करों या फिर अतीत में ग्राउंडवॉटर की मौजूदगी का प्रमाण हो सकता है. बता दें कि 'सेंट पॉल्स' के विश्लेषण से पता लगाया जा सकता है कि आखिर क्या कभी मंगल ग्रह पर जीवन मौजूद था.