Egypt Pharaoh Cancer Treatment: 1922 में तूतनखामुन की कब्र खोलने के बाद सभी हैरान रह गए थे. कुछ समय बाद बहुत ही अजीबोगरीब घटनाएं हुए जिसमें कब्र खोलने वाले कई लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. इसके बाद Pharaoh Curse की अफवाह फैल गई जिसमें कहा गया कि जो इनकी कब्र खोलगा उसे बीमारी या मौत का सामना करना पड़ेगा.
फंगस ने ले ली जान
हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि ये कोई श्राप नहीं बल्की कब्रों में पनपने वाला खतरनाक फंगस था. सैंकड़ों साल बाद खोलने से उनमें मौजूद एस्परजिलस फ्लेवस(Aspergillus flavus)नाम के फंगस के स्पोर्स हवा में फैल गए. ये कब्र खोलने वाले लोगों के शरीर में सांस के जरिए घुसे और इन्फेक्शन पैदा किया जिससे इम्यूनिटी कमजोर हो गई.
फराओ का श्राप-आशा की किरण
वैज्ञानिकों का मानना है कि लॉर्ड कार्नावॉन, जिन्होंने तूतनखामुन की कब्र खोजने में बड़ा रोल निभाया था उन्हें इसी फंगस के कारण निमोनिया हुआ जिससे उनकी मौत हुई. इस तरह से फराओ का श्राप असल में प्राकृतिक घटना था जिसे लोगों ने श्राप समझ लिया था जो अब वरदान बनता दिखाई दे रहा है.
कैंसर के इलाज में मदद
यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के रिसर्चर्स ने एक चौंकाने वाली खोज की है, उन्होंने बताया कि एस्परजिलस फ्लेवस में मौजूद कुछ खास कंपाउंड्स से कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सकता है. रिसर्चर्स ने इस फंगस से एस्परिजाइमाइसिन (asperigimycins) नाम के चार नए पेप्टाइड्स अलग किए गए. बता दें कि पेप्टाइड्स कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं. अगर यह फंगस ट्रायल्स में मददगार साबित होता है तो कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित हो सकता है.