trendingNow12823264
Hindi News >>विज्ञान
Advertisement

93 दिन पानी में बिताओ और 10 साल छोटे हो जाओ, प्रोफेसर ने बताई जवानी की अंडरवॉटर रेसिपी

Science News: एक अजीबोगरीब घटना में वैज्ञानिक ने दावा किया है कि वह 93 दिन पानी के अंदर रहा जिससे वह 10 साल छोटा हो गया. पानी के नीचे रहने वाले व्यक्ति जोसेफ डिटूरी का कहना है कि वह काफी युवा महसूस करते हैं और इसके पीछे वैज्ञानिक कारण हैं.   

93 दिन पानी में बिताओ और 10 साल छोटे हो जाओ, प्रोफेसर ने बताई जवानी की अंडरवॉटर रेसिपी
Shubham Pandey|Updated: Jul 02, 2025, 07:41 AM IST
Share

Project Neptune 100: फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोसेफ डिटुरी ने पानी के नीचे 100 दिन गुजारने का कारनामा कर दिखाया है. अमेरिका की फ्लोरिडा लैगून (Florida lagoon) में करीब 30 फीट नीचे रहते हुए डिटुरी ने पानी के अंदर रहने के दौरान जो दावे किए वो वैज्ञानिकों के लिए बड़ी ही हैरानी की बात है. जोसेफ का कहना है कि उनकी एजिंग क्लॉक पीछे हो गई है.

डॉ.डीप सी डिटुरी
प्रोफेसर डिटुरी को ‘डॉ. डीप सी' के नाम से भी जाना जाता है. उनके शोध के पीछे का कारण बड़ा ही अनोखा था, वह ये जानना चाहते थे कि दबावयुक्त वातावरण में रहना इंसान के शरीर को कैसे प्रभावित कर सकता है. पानी से बाहर आने से पहले उन्होंने बहुत बड़ी जानकारी साझा की थी. डेलीमेल से बातचीत में प्रोफेसर ने कहा है कि पानी के अंदर रहने के बाद उनकी उम्र 10 साल तक कम हो गई है और लंबाई में भी 20 फीसदी को बढ़ोतरी हुई है.

घट गया कोलेस्ट्रॉल
साथ ही प्रोफेसर ने डेलीमेल डॉट कॉम को बताया कि डॉक्टरों ने पानी में रहते हुए उनके शरीर का परीक्षण किया. डिटुरी का दावा है कि अब वह पहले से कम उम्रदराज हैं क्योंकि पाने के अंदर रहने से उनके शरीर में कई तरह के अच्छे बदलाव आए हैं. जो बात सबसे चौंकाने वाली है वह यह है कि उनका कोलेस्ट्रॉल भी इस दौरान 72 पॉइंट कम हुआ है.

अंतरिक्ष यात्रियों जैसा पॉड
उनका पॉड वैसा ही था जैसा अंतरिक्ष यात्री अनुभव करते हैं. अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में प्रोफेसर डिटुरी ने लिखा था कि मुझे खुशी है कि खोज के लिए मेरी जिज्ञासा ने मुझे यहां तक पहुंचाया. उन्होंने अंडरवॉटर एक्सपीरियंस के फायदे गिनाते हुए कहा, आपको एक ऐसी जगह की जरूरत है, जो बाहरी गतिविधियों से दूर हो. लोगों को दो सप्ताह की छुट्टियों के लिए यहां भेजें जहां वो आराम करें और अनोखा अनुभव महसूस कर सकें.

Read More
{}{}